
India vs Australia 1st Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मंगलवार को किसी ने नहीं सोचा था कि कंगारू भारत के खिलाफ (Ind vs Aus) के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 264 का स्कोर बना देंगे. लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो निश्चित रूप से इसके पीछे कुछ कैचों का छूटा तो रहा ही, वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक खास शॉट की प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरे थे. और इस शॉट ने भारत का सबसे ज्यादा नुकसान किया. यह शॉट था स्लॉग स्वीप (घुटना टेक कर हवाई शॉट). इस शॉट से कंगारुओं ने पूरे 35 रन जोड़े, लेकिन भारतीय स्पिनर या तो रणनीति समझने में चूक गए, या फिर इसकी काट नहीं निकाल सके.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Aus semifinal: शमी ने निकाल दी स्मिथ के बल्ले की हवा, एकदम बौना बना, रिकॉर्ड साफ बोल रहा
भारतीय स्पिनरों के पास कोई काट नहीं
बैटिंग के दौरान कंगारू बल्लेबाजों ने कुल 9 स्लॉग स्वीप शॉट खेले और इन पर 35 रन आए, तो वहीं एक विकेट पुछल्ले ड्वारशुइस के रूप में गिरा. बनाए गए 35 रनों में एक सिंगल्स, एक डबल्स, तो दो चौके आए. वहीं, स्लॉग स्वीप से कंगारू बल्लेबाजों ने चार छक्के जड़ डाले. यह इस बात का सबूत रहा कि प्रैक्टिस में इस शॉट को लेकर खास रणनीति बनाई गई और इस पर अच्छी तरह अमल किया गया.
चूक गए भारतीय स्पिनर !
कहा जा सकता है कि भारतीय स्पिनर स्लॉग स्वीप की काट नहीं निकाल सके. कुलदीप यादव 8 ओवरों में कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे. वरुण और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए, तो अक्षर भी एक विकेट लेने में सफल रहे. कुल मिलाकर स्पिनरों ने मिलाकर 32 ओवर गेंदबाजी की. और इसमें इन्होंने 176 रन दिए. भारतीय स्पिनरों ने 5.50 प्रति ओवर की तरह से रन खर्च किए और 5 विकेट चटकाए. यह एक अच्छा प्रदर्शन रहा, लेकिन ये स्लॉग स्वीप शॉट की काट नहीं निकाल सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं