IND vs AUS ODI Series: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को इस साल विश्व कप (ODI World Cup 2023) के बाद एकदिवसीय टीम के नेतृत्व करने का दावा पेश करने के लिए शुक्रवार को यहां पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतना होगा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Miss 1st ODI vs AUS) पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे. पंड्या को इस मुकाबले के लिए कार्यवाहक कप्तान (Hardik Pandya Captain in 1st ODI) नामित किया गया है.
इस 29 साल के हरफनमौला ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Hardik Pandya GT Captain) सत्र में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले से ही भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘ मैं टी20 प्रारूप में गुजरात टाइटन्स और फिर भारत के लिए उसकी कप्तानी से बहुत प्रभावित हूं. मेरा मानना है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीत जाता है, तो 2023 में विश्व कप खत्म होने के बाद आप भारत के कप्तान के लिए उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं.''
गावस्कर ने कहा कि मध्यक्रम में पंड्या (Sunil Gavaskar on Hardik Pandya) की मौजूदगी भारत के लिए काफी अहम है. उन्होंने कहा, ‘‘ वह मध्यक्रम में ‘इंपैक्ट और गेम चेंजर' खिलाड़ी हो सकता है. यहां तक कि गुजरात टीम के लिए भी वह यह जरूरत के मुताबिक ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आता था.'' इस पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ वह ऐसा खिलाड़ी है जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है. वह दूसरे खिलाड़ियों को कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा जो वह स्वयं करना चाहता है. वह इस टीम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है.''
गावस्कर ने कहा कि पंड्या की कप्तानी (Gavaskar on Hardik Pandya Captaincy) शैली भी उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के बीच पसंदीदा बनाती है. उन्होंने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या दूसरे खिलाड़ियों को सहज रखते हैं. वह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्थिति को ठीक से संभालता है.''
SPECIAL STORIES:
IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं