India vs Australia Border Gavaskar Trophy, Mohammed Shami: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसने पर्थ में हुए सीरीज के पहले मैच में 295 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज करके, 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. पहले मैच में तेज गेंदबाजों का जलवा दिखा. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके, जबकि सिराज ने मैच में पांच और हर्षित राणा ने चार विकेट अपने नाम किए. पहले मैच के दौरान कई मौके ऐसे आए, जब फैंस को मोहम्मद शमी की कमी खली. मोहम्मद शमी, जो आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद से भारतीय जर्सी में नहीं दिखे हैं, ने मैदान पर वापसी तो की है, लेकिन उन्हें कब ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है. वहीं अब एक रिपोर्ट में जो दावा किया गया है, वो भारतीय फैंस का दिल तोड़ सकती है.
एक साल तक मैदान से बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी. अपने पहले ही मैच में उन्होंने सात विकेट लिए थे. जबकि इसके बाद वो सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लिए बंगाल की टीम का हिस्सा रहे. सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के मौजूदा सीजन में उन्होंने सात मैचों में गेंदबाजी की और 8 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी की फिटनेस को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी, वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.
लेकिन अब क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी के जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है. संकेत हैं कि उन्हें अभी तक फिटनेस मंजूरी नहीं मिली है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अभी भी अनिश्चित है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया कब भेजा जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो असली दुविधा यह है कि उन्हें क्या ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए. मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस अभी भी जांच के घेरे में है.
बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस विंग ने अभी तक बीसीसीआई को पूरी तरह से स्पष्ट रिपोर्ट नहीं सौंपी है. एनसीए की एक टीम उनकी प्रगति की निगरानी के लिए राजकोट गई थी जहां वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में खेल रहे थे. शमी की ड्यूटी पर शामिल लोगों में एक राष्ट्रीय चयनकर्ता (एसएस दास), बीसीसीआई की स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख (नितिन पटेल) और एक स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर (निशांत बारदुले) शामिल थे. लेकिन उनकी गेंदबाज़ी से ज़्यादा, बोर्ड इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या वह टेस्ट मैच के वर्कलोड को झेल पाएंगे.
रिपोर्ट की मानें तो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) सीरीज में उनकी अनुपस्थिति महसूस होने के बावजूद, शमी के तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की संभावना नहीं है. अनुभवी तेज गेंदबाज सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए वहां मौजूद हो सकते हैं, सबसे अच्छी स्थिति 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता होगी. हालांकि, यह एक अत्यधिक आशावादी उम्मीद है, और यह कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जाए.
बंगाल बंगाल एसएमएटी के नॉकआउट चरण में पहुंच गया है और प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चंडीगढ़ से है, जो 9 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. शमी बंगाल टीम के साथ बने रहेंगे और उनके नॉकआउट में शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ईमानदारी से कहूं तो..." मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 'छक्का' जड़ने के बाद कही बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं