विज्ञापन

IND vs AUS: "पानी में बत्तख की तरह..." राहुल द्रविड़ ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात

Rahul Dravid Reaction on Rishabh Pant: पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास से पैदा हुई कमी को ऋषभ पंत ने तुरंत भर दिया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को ऐसे अपनाया जैसे 'बत्तख पानी को अपनाती' है.

IND vs AUS: "पानी में बत्तख की तरह..." राहुल द्रविड़ ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात
Rishabh Pant: राहुल द्रविड़ ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऋषभ पंत की तारीफ की है.

Rahul Dravid on Rishabh Pant: पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास से पैदा हुई कमी को ऋषभ पंत ने तुरंत भर दिया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को ऐसे अपनाया जैसे 'बत्तख पानी को अपनाती' है. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने गाबा में चौथे टेस्ट में 89 रन की मैच विजयी पारी खेली और सीरीज में 274 रन बनाकर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई.

द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,"धोनी के जाने के बाद आपको लगा होगा कि शायद किसी को भी उसकी जगह लेने में समय लगेगा." उन्होंने कहा,"मैं यह नहीं कह रहा कि उसने उनकी जगह ले ली है लेकिन निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है, अविश्वसनीय प्रदर्शन."

भारत के पूर्व कप्तान और कोच ने कहा,"पंत को गाबा में उस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 89 रन बनाते हुए देखना, जब सब कुछ दांव पर लगा हुआ था और टीम इतनी कमजोर थी, उस तरह के दबाव में उस तरह का प्रदर्शन करना - बेहद शानदार... वह कितने विशेष क्रिकेटर हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पानी में बत्तख की तरह अपनाया है. यह बस अभूतपूर्व है."

उस दौरे पर पंत ने पांच पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 68.50 की औसत से रन बनाए और भारत ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत ने पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाया है लेकिन 2003 में एडीलेड में द्रविड़ की 233 रन की पारी प्रशंसकों की पसंदीदा है. इस पारी के संदर्भ में द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उन्हें अब भी सीरीज नहीं जीत पाने का मलाल है. द्रविड़ ने कहा,"मुझे लगता है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है - वहां सीरीज जीतना बहुत मायने रखता है."

उन्होंने कहा,"मेरा या भारत का प्रदर्शन चाहे कितना भी शानदार रहा हो, हम सीरीज नहीं जीत पाए. हम करीब पहुंच गए थे लेकिन सिडनी में अंतिम दिन हमें वो विकेट नहीं मिल पाए जिनकी हमें जरूरत थी."

इस 51 वर्षीय खिलाड़ी ने उस घटना को याद किया जिसमें उन्होंने गलती से अपने कप्तान सौरव गांगुली को रन आउट कर दिया था. द्रविड़ ने स्वीकार किया कि यह 'गलती' उनकी थी. उन्होंने कहा,"मैं सोच रहा था कि मैंने कप्तान को रन आउट करवा दिया है. मुझे कुछ सार्थक करना चाहिए. सौरव को रन आउट करवाना पूरी तरह से मेरी गलती थी. मैं इसे स्वीकार करता हूं - यह मेरी गलती थी."

द्रविड़ ने कहा,"लेकिन मुझे लगता है कि आप सिर्फ बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं, आप सिर्फ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, आप सिर्फ लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: PAK vs SA: हैदराबाद के इस तूफानी बल्लेबाज की चमकी किस्मत, एडेन मार्करम की जगह अफ्रीकी टीम का बनाया गया कप्तान

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "सिर्फ किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान..." नाथन लियोन ने एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com