India vs Australia 2nd Test, Stuart Clark on Shubman Gill Wicket: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का थोड़ा ध्यान भटकना उनके आउट होने का कारण बना. शुक्रवार को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें आउट किया. शुभमन पर्थ टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे. उन्होंने वापसी करते हुए पांच शानदार चौके लगाए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं दिखाई. इससे पहले उन्होंने मनीका ओवल में पिंक-बॉल प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाया था. हालांकि, 22वें ओवर की पहली गेंद पर, बोलैंड की हाफ-वॉली को फ्लिक करने की कोशिश में शुभमन चूक गए और 31 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 51 गेंदें खेलीं, लेकिन आउट होने से पहले अंतिम 29 गेंदों में सिर्फ 2 ही खेल पाए थे. यही उनकी आउट होने की वजह बनी.
स्टुअर्ट क्लार्क ने एबीसी रेडियो पर कहा,"मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे थे. गेंद उनके पैड के सबसे निचले हिस्से पर लगी. ये एक हाफ-वॉली थी, जिसे उन्होंने मिस कर दिया. उन्होंने रिव्यू क्यों लिया, ये भी समझ नहीं आया. शायद उन्हें लगा होगा कि वह लाइन के बाहर हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वह खेल को धीमा करने की कोशिश में फंस गए थे." क्लार्क ने आगे कहा, "शुभमन ने खुद को भटकने दिया. ओवर के बीच में वह ऋषभ पंत से बात करने चले गए, और यह दिखा कि वे खेल को धीमा करने की कोशिश कर रहे थे. इस वजह से उनका ध्यान भंग हुआ." क्लार्क ने यह भी कहा,"पहले सेशन में हमने सबकुछ देखा. यह टेस्ट बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है. इस पिच और मौसमी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा."
स्टार्क के 6 विकेट से भारतीय पारी 180 रनों पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की तेजतर्रार पारी की मदद से भारत दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 180 रन बनाने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में 82 रन पर चार विकेट हासिल करने के बाद दूसरे सत्र में 98 रन पर छह विकेट चटकाकर मेहमान टीम की पारी का अंत किया जिसके बाद डिनर ब्रेक लिया गया. करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले स्टार्क (48 रन पर छह विकेट), कप्तान पैट कमिंस (41 रन पर दो विकेट) और स्कॉट बोलैंड (54 रन पर दो विकेट) ने दूसरे सत्र में गुलाबी गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को अधिक परेशान किया.
दूसरे सत्र के अपने दूसरे ही ओवर में बोलैंड ने अंदर आती गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (23 गेंद में तीन रन) को पगबाधा किया जो छह साल के बाद मध्यक्रम में खेल रहे थे. ऋषभ पंत (35 गेंद में 21 रन) ने एक बार फिर आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन कमिंस की बाउंसर पर मार्नस लाबुशेन को आसान कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया. पर्थ में पदार्पण टेस्ट में प्रभावित करने वाले रेड्डी (54 गेंद में 42 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने रविचंद्रन अश्विन (22 गेंद में 22 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े. स्टार्क ने अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर अश्विन को एलबीडब्ल्यू किया और फिर इसी ओवर में हर्षित राणा (00) को बोल्ड किया.
दूसरे छोर पर विकेट गिरते देख रेड्डी ने आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने स्टार्क पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से जबकि बोलैंड पर रिवर्स स्कूप करके स्लिप के ऊपर से छक्का जड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. चार गेंद बाद रेड्डी ने बोलैंड की गेंद को पुल करके एक और छक्का जड़ा. कमिंस ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (00) को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराके भारत को नौवां झटका दिया जबकि इसके बाद रेड्डी भी स्टार्क की गेंद को हवा में लहराकर ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे जिससे भारतीय पारी का अंत हुआ.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Pink Ball Test: मिचेल स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं