इंदौर टेस्ट में शमी को आराम दिया गया है.
नई दिल्ली: भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंदौर में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन उमेश यादव (Umesh Yadav) का जलवा देखने को मिला. उमेश की गेंदों का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 156 रनों से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम 197 रनों पर सिमट गई. उमेश यादव ने दूसरे दिन तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और घरेलू धरती पर अपने 100 विकेट भी पूरे किए.
हालांकि, तीसरे टेस्ट के लिए उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा कि नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति थी. उमेश यादव के पिता का हाल ही में निधन हुआ था और नागपुर और दिल्ली में पिच से स्पिन गेंदबाजों को मिली मदद के चलते, अंदाजा लगाया गया जा रहा कि उमेश को शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिले. लेकिन, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीसरे और अहम टेस्ट मुकाबले के लिए मोहम्मद शमी को आराम दिया और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. वहीं अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो, टीम के सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट जून में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल पर नजर रखते हुए उमेश को मौका देना चाहता था. अगर उन्हें भारत में मौका नहीं दिया जाता तो उन्हें लंबे समय बाद कोई टेस्ट खेलना पड़ता. इस लिहाज से उमेश को शामिल करने का फैसला उन्हें मौका देना है, बजाए इसके कि शमी को आराम मिले.
बताते चलें कि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएगी.
बात अगर मुकाबले की करें तो भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई थी, इसके बाद पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कुछ जबरदस्त शार्ट खेले और भारत के खिलाफ पहले दिन बढ़त लेने में कामयाब रहे. कुल मिलाकर पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. लेकिन दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई पारी को 197 रनों पर समेट दिया.