
ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मात (India wins by 8 wickets) देने के साथ ही भारत ने एक और बड़ा कारनमा कर दिखाया, तो इसी जीत ने भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में पहली पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के और नजदीक पहुंचा दिया है. और अगर भारत आगे के मैच जीतता है, तो हो सकता है कि टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की नंबर एक गद्दी को भी हथिया ले. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत ने हमेशा मिसाल दी जाने वाली जीत दर्ज की और हर दिग्गज की जुबां पर इस जीत के चर्चे हैं.
यह भी पढ़ें: कप्तान रहाणे ने शुबमन और सिराज को दिया श्रेय, बोले कि...
बहरहाल, चलिए बात पहले उस कारनामे की कर लेते हैं, जो भारत ने विदेशी जमीन पर पहली बार किया है. बता दें कि एमसीजी विदेशी जमीं पर पहला ऐसा मैदान हो गया है, जहां भारत ने टेस्ट में चार जीत दर्ज की हैं. इसके अलावा अब टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के और नजदीक पहुंच गयी. चलिए गौर फरमा लीजिए:
टीम प्वाइंट्स प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 326/420 77.6
भारत 390/540 72.2
न्यूजीलैंड 300/480 62.5
इंग्लैंड 292/480 60.8
पाकिस्तान* 166/420 39.5
श्रीलंका 80/240 33.3
विंडीज 40/360 11.1
दक्षिण अफ्रीका* 24/240 10.0
बांग्लादेश 0/180 00.0
यह भी पढ़ें: कप्तान विराट सहित दिग्गजों ने एमसीजी की जीत और रहाणे को जमकर सराहा
बता दें कि यहां रैकिंग में कुछ अहम प्वाइंट्स हैं. मतलब यह कि दक्षिण अफ्रीका ने धीमी ओवर गति के कारण छह प्वाइंट्स गंवाए हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की दो टेस्ट सीरीज में एक मैच अभी खेला जाना बाकी है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं