
Travis Head
IND vs AUS 2nd ODI: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपनी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 11 ओवर में ही 10 विकेट से मुकबला जीत लिया. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपनी पारी में 30 गेंद खेलकर 51 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने मैच के छठे ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे सिराज (MD Siraj Bowling) के खिलाफ एक ही ओवर में चार चौके ठोक डाले.
यह भी पढ़ें
कुत्ते और मकड़ी की ये लुका-छुपी देख फूट पड़ेगी आपकी भी हंसी, वीडियो देख कमेंट कर रहे हैं लोग
क्रिकेट देखने के हैं शौकीन तो इस बार वनडे-टी20 या टेस्ट नहीं बल्कि OTT पर देखें पर ये शानदार मूवीज, क्रिकेट के साथ मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित आठ राज्यों में दर्ज हो रहे ज्यादा मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय
#TravisHead joins the party too. Incredible 50 off just 29 balls.#INDvAUS#2ndODI#Vizagpic.twitter.com/wkAIFRfK4J
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) March 19, 2023
मिशेल स्टार्क के पांच विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 117 रन पर आउट करने के बाद 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क (Mitchel Starc) ने 53 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें से चार पहले स्पैल में लिये गए. यह भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है.
भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं ले सके. मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 29 रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज (MD Siraj) ने इतने ही ओवर में 37 रन दे डाले. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तीन ओवर में 25 रन दिये. इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिये सीन एबोट ने 23 रन देकर तीन और नाथन एलिस ने 13 रन देकर दो विकेट लिये. भारत का कोई बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका.
विराट कोहली ने 35 गेंद में 31 रन बनाये जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे. स्टार्क ने पहले स्पैल में छह ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाये. उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (नौ ) को आउट किया.
भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरूआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया. गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा.
ये भी पढ़ें-
*IND vs AUS 2nd ODI: हार के बाद कप्तान Rohit का फूटा गुस्सा, इसे बताया हार का कारण
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें
IND vs AUS 2nd ODI: वनडे इतिहास में India के खिलाफ यह कारनामा करने वाली पहली टीम बनी Australia