
भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (India vs Australia ODI Series) का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 188 रनों पर ऑल आउट हो गई. एक समय लग रहा था कि मेहमान टीम आसानी से इस मुकाबले में 300 से अधिक का स्कोर बना लेगी, लेकिन इसके बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिए. वहीं इस मुकाबले में जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को हार्दिक ने अपना शिकार बनाया, वैसे ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक खास क्लब में शामिल हो गए.
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माना जाता है. लेकिन वनडे में उनको भारतीय गेंदबाज हार्दिक पांड्या का डर जरूर सताता होगा. दरअसल, हार्दिक पांड्या वनडे में स्टीव स्मिथ को सबसे अधिक बार पवेलियन की राह दिखाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ को वनडे में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने सबसे अधिक बार आउट किया है. आदिल ने 6 बार स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई है. इसके बाद लिस्ट में हार्दिक पांड्या है. हार्दिक ने 4 बार यह कारनामा किया है. वहीं ट्रेंट बोल्ट, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोहम्मद शमी, मार्क वुड, उमेश यादव ने तीन-तीन बार स्मिथ को वनडे में पवेलियन की राह दिखाई है.
Edged and taken!@hardikpandya7 strikes and how good was that grab behind the stumps from @klrahul 💪
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
Steve Smith departs.
Watch his dismissal here 👇👇#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/yss3sj4N4z
बात अगर मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और ट्रेविस हेड के रूप में टीम को 5 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा था. इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने तेजी से रन बनाए. जब यह दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 के स्कोर पर आसानी से पहुंचती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन हार्दिक ने आकर मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ा. स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हुए.
स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा. मिचेल मार्श 88 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 188 रनों पर आउट हुई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने तीन-तीन विकेट झटके तो पांड्या ने एक और कुलदीप के खाते में एक-एक विकेट आया, जबकि जडेजा के खाते में दो विकेट आए.
--- ये भी पढ़ें ---
* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं