IND vs AUS 1st ODI: विराट कोहली ने बताया टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण

भारतीय कप्तान ने शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करने के साथ ही कहा की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी गलत समय आउट हो गए

IND vs AUS 1st ODI: विराट कोहली ने बताया टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण

AUS vs IND, 1st ODI: विराट कोहली

खास बातें

  • धोनी गलत समय आउट हो गए- विराट
  • रिचर्डसन का भविष्य उज्ज्वल है-फिंच
  • शुरुआत में तीन विकेट लेना शानदार रहा-रिचर्ड्सन
सिडनी:

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को यहां पहले एकदिवसीय (AUS vs IND, 1st ODI) मैच (मैच रिपोर्ट) में मिली हार के बाद कोहली ने मैच के बाद कहा कि हम जिस तरह से खेले उससे मैं खुश नहीं हूं. मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया. इस पिच पर 300 से अधिक रन बन सकते थे. हमें लगा कि 288 (जीत के लिए 289) रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया (#INDvAUS #INDvsAUS) ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 34 रन से हराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000वीं जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रिचर्डसन (26 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित शर्मा (133) के 22वें शतक के बावजूद नौ विकेट पर 254 रन ही बना सकी

भारतीय कप्तान ने शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करने के साथ ही कहा की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी गलत समय आउट हो गए. उन्होंने कहा कि रोहित ने शानदार पारी खेली और धोनी ने उनका सही तरीके से साथ दिया लेकिन मुझे लगता है कि हम और अच्छा कर सकते थे. दोनों मैच को काफी आगे तक ले गए जहां से हमारे लिए मौका बन सकता था लेकिन धोनी गलत समय आउट हो गए. धोनी के आउट होने के बाद रोहित पर दबाव बढ़ गया और इसके बाद हम कोई साझेदारी नहीं बन सके. कुल मिलाकर शुरुआत में ही तीन विकेट गंवाना टीम को महंगा पड़ा.

यह भी पढ़ें: क्या अंपायर के गलत फैसले से हारी टीम इंडिया? देखें धोनी के आउट होने का VIDEO

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि युवा जाय आत्मविश्वास से लबरेज थे. उनका भविष्य उज्ज्वल है. सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है. उन्होंने कहा टीम ने सही समय पर विकेट लेकर मैच में दबदबा बनाये रखा. फिंच ने कहा कि हमें पता था कि वे मैच को आखिरी ओवरों तक खिंचने की कोशिश करेंगे और हम भाग्यशाली रहे की विकेट ले सके और उन्हें रोक सके. कोई भी टीम शुरूआत में तीन विकेट गंवा कर दबाव में आ जाएगी और तीन बड़े बल्लेबाजों का विकेट लेना जरूरी था. उन्होंने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श की साझेदारी के बाद पीटर हैंड्सकाम्ब ने शानदार बल्लेबाजी की.


VIDEO: एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैन ऑफ मैच रहे रिचर्डसन ने कहा कि बल्लेबाजो को भी श्रेय जाता है जिन्होंने बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन जैसा फिंच ने कहा शुरूआत में तीन विकेट लेना शानदार रहा. कोहली का विकेट मेरे लिए सबसे कीमती था.