भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हालिया समय में टीम सेलेक्शन से खासा चौंकाया है.और जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कोहली ने एक बार फिर से अपने फैसले से चौकाया, कोई भी पंडित इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था. ज्यादातर विशेषज्ञों ने अफगानिस्तान के खिलाफ (Ind vs Afg) के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को इलेवन में जगह देने की मांग की थी, लेकिन जब इलेवन में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम आया, तो फिर से सभी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: T20 WC: रोहित शर्मा VS मुजीब उर रहमान समेत इन चार खिलाड़ियों की आज आपस में सीधी टक्कर
अश्विन के चयन की बात किसी के भी गले नहीं उतरी क्योंकि पिछले दो मैचों के मुकाबले अबुधाबी की पिच पहली नजर में रनों से भरी हुयी नजर आयी और जिस अंदाज में राहुल और रोहित ने मार लगायी, उसने दो पूरा भरोसा ही दिला दिया कि यह एक बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है. हालांकि, पिच पर कुछ खास दिखायी पड़ रही थी, लेकिन यह छितरी-छितरी थी.
अश्विन भी अपने चयन से एक बार को चौंक उठे होंगे. बहरहाल इससे अश्विन का कई साल का बनवास खत्म हो गया टी20 में. यह ऑफी भारत के लिए अपना पिछला टी20 मुकाबला 2 जुलाई 2017 को किंगस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़ें: बोल्ट की गेंद पर बल्लेबाज ने लगाया गजब का शॉट, देखकर गेंदबाज ने खींची फोटो, देखें Video
इस मुकाबले के बात यूं तो अश्विन ने फ्रेंचाइजी टीमों के लिए पचास से भी ज्यादा टी20 मैच खेले होंगे, लेकिन वह भारत के लिए खेलने के लिए तरस गए. अश्विन के साथ पहली चौंकाने वाली बात तो तब घटित हुयी, जब उनका टी20 विश्व कप टीम में चयन हुआ, तो अब अफगानिस्तान के खिलाफ करीब चार साल और चार महीने बादउनका चयन भारतीय टी20 इलेवन में हुआ. संदेश यह है कि आप कोशिश करते रहिए. हार मत बिल्कुल भी मानिए. ईश्वर आप पर जरूर कृपा करेगा.
VIDEO: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप : अब अफगानिस्तान से मत हार जाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं