Naseem Shah creates history: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान (PAK vs AFG) के 19 साल के खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) ने कमाल कर दिया. अफगानिस्तान से मिली जीत के हीरो बने, एक तरफ जहां मैच में नसीम ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 19 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं पाकिस्तानी पारी में आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर 2 छक्के उड़ाकर पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. एक ओर जहां पाकिस्तान को जीत मिली वहीं, दूसरी ओर टीम एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में पहुंच गई.
बता दें कि मैच में नसीम शाह ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से दो विश्व रिकॉर्ड भी बनाए. एक ओर जहां नसीम शाह टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 50 विकेट पूरा करने वाले गेंदबाज बने तो वहीं नंबर 10 या नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए रन चेस के दौरान T20I के इतिहास में लगातार दो छक्के लगाकर जीत दिलाने वाले दुनिया के पहले बैटर भी बने हैं. बता दें कि नसीम ने साल 2019 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था.
आसिफ अली और AFG गेंदबाज के बीच हुई लड़ाई को देखकर शोएब अख्तर भड़के, कहा, मैं वहां होता तो..'
गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात की जाए तो उनसे पहले सबसे कम उम्र में टी-20 में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड शाहीन शाह अफरीदी के नाम था. नसीम ने टी-20 क्रिकेट में 19 साल और 204 दिन की उम्र में अपने 50 विकेट पूरे किए.
Wow @iNaseemShah . What a performance.. 2 sixes reminds me @SAfridiOfficial #AsiaCup2014 Deja Vu
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 7, 2022
बता दें कि मैच में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और सिर्फ एक विकेट बची हुई थी. ऐसे में नसीम ने 20वें ओवर की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के उड़ाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. सोशल मीडिया पर हर तरफ नसीम शाह की तारीफ हो रही है.
The match should not have come this close for Pakistan, but all is well that ends well. Every individual effort comes in handy. Well done boys congrats and Nadeem Shah boom boom #PakvsAfg #AsiaCup2022
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) September 7, 2022
रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं