युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)अब विराट कोहली की आरसीबी नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से खेलते हुए नजर आएंगे. चहल ने राजस्थान टीम का कैंप ज्वाइन भी कर लिया है. राजस्थान रायल्स की टीम ने आज सभी को चौंकाते हुए एक ट्वीट किया जिसमें युजवेंद्र को राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) का कप्तान बनाया गया है.
यह भी पढे़ं- झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी
Meet RR new captain @yuzi_chahal 🎉 🎉 pic.twitter.com/ygpXQnK9Cv
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जहां भी होते हैं वहीं पर उनकी मस्ती शुरू हो जाती है. बताया जा रहा है कि युजवेंद्र ने आर आर के ट्विटर हैंडल अकाउंट से खुद ही ये पोस्ट शेयर किया है.
यह पढ़ें- INDW vs ENGW : इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया, विश्वकप में भारत की दूसरी हार
RR me twitter account me in login kar Diya hai … bola tha admin job pange mat Lena 🤣🤣 https://t.co/k3yNd6VsEx
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
थोड़ी देर के लिए किसी को भी यकीन नहीं हुआ लेकिन जब इस पर संजू सैमसन का रिएक्शन आया तो पता चला कि ये सब बस एक दूसरे की मौज ली जा रही है.
10000 Retweets and He will open with @josbuttler uncle 🤣😍 pic.twitter.com/2gjr1GxdWK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
इसके बाद बात यहीं नहीं रुकी आर आर के अकाउंट से कई ट्वीट किए गए जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मौज ली गई है. एक ट्वीट में लिखा गया है कि वे अपने अकाउंट से 10000 Retweet कर दें तो उनको जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलेगा.
सबसे आखिरी में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें ये बताया गया कि पृथ्वी के चारों तरफ चंद्रमा क्यों घूमता है, वीडियो के मुताबिक युजवेंद्र चहर की चंद्रमा को धरती के चारों तरफ स्पिन किया था. बता दें कि IPL 2022 के लिए हुए ऑक्शन में टीम ने चहल को साढ़े छह करोड़ रुपये में खरीदा था.
Chaand par hai apun 🔥 🔥 pic.twitter.com/ZrmBgehkSt
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं