आईसीसी महिला विश्वकप में भारत और इंग्लैंड की टीमें आज आमने सामने थीं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत का विश्वकप में यह चौथा मैच था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत ने 2 मुकाबलों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. विश्वकप में इंग्लैंड की ये पहली जीत है. भारत का अब अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मार्च को होगा.
भारत की प्लेइंग इलेवन– स्मृति मांधना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – डेनियाल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हेदर नाइट, नटैली साइवर, एमी ऐलन जोन्स, सोफिया डंक्ली, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रोस, कैरोलेट डीन, आन्या श्रबसोले
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
England register their first win of #CWC22 💪
- ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
They defeat India by four wickets to keep their campaign alive! pic.twitter.com/ScE5m5gCc8
इंग्लैंड की टीम ने भारत को 4 विकेट हरा दिया है भारत की विश्वकप में ये दूसरी हार है.
मैच लगभग खत्म ही होने वाला है हरमनप्रीत कौर डाइव लगाते हुए गिरी और उनके घुटने में चोट लग गई, कुछ देर के लिए फिजियो मैदान पर आईं और हरमनप्रीत को मैदान से बाहर ले जाया गया, हालांकि वे खुद चलकर मैदान से बाहर गई हैं
जब इंग्लैंड को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत है तब भारत 2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहा. मेघना सिंह ने ये दोनों विकेट भारत को दिलाई हैं. 29 ओवर के बाद स्कोर 128/6
जीत के लिए इंग्लैंड को सिर्फ 8 रनों की जरुरत, आज भारत के लिए फिर से ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 19 मार्च को है. शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है, कप्तान मिताली राज का फॉर्म में ना होना भी टीम के लिए नुकसान हो रहा है
भारतीय टीम इस मैच में हार के कगार पर पहुंच गई हैं. इंग्लैंड को विश्वकप की पहली जीत के लिए मात्र 13 रनों की जरूरत है, कप्तान Heather Knight ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया है,
आखिरकार दीप्ति शर्मा को 22 ओवर में लाया गया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारत के लिए मुश्किलें अब ज्यादा ही बढ़ चुकी हैं. 22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87/3 है
इंग्लैंड को तीसरा झटका, पूजा वस्त्राकर ने लिया विकेट
आखिरी ओवर इंग्लैंड के नजरिए ये बेहद शानदार रहा स्नेह राणा के 15वें ओवर में 11 रन पड़े, 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन है
धीरे-धीरे चौथे विकेट के लिए इंग्लैंड की टीम साझेदारी बड़ी करने लगी है. हेदर नाइट और नटैली साइवर के बीच अब अच्छी साझेदारी पनप रही है. दोनों ने मिलकर 39 रनों की साझेदारी कर ली है.
Milestone 🚨 - 250 wickets in ODIs for @JhulanG10 👏👏#CWC22 pic.twitter.com/g0f1CqT3Sl
- BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
झूलन को खेलना इंग्लैंड की बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है, अभी तक अपने 4 ओवर में झूलन ने 17 रन दिए हैं और एक विकेट हासिल किया है. इंग्लैंड का स्कोर 7 ओवर के बाद 21/2 है
झूलन गोस्वामी ने 250 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, 199 मैचों में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है, सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामला में कोई और गेंदबाज उनके आसपास भी नहीं है
भारत ने भी कसी हुई गेंदबाजी की शुरुआत की है. झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी की है, झूलन ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. इंग्लैंड का स्कोर 4/2 है
इंग्लैंड को लगा पहला झटका, मेघना सिंह को मिला विकेट
India are all out for 134 ☝️
- ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
An outstanding bowling performance from England 👏#CWC22 pic.twitter.com/lbG7G6LVSH
134 रनों पर सिमटी भारतीय टीम, मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए
भारत को एक और झटका, झूलन गोस्वामी भी हुईं आउट, स्क्वायर ड्राइव लगाने के चक्कर में प्वाइंट पर खड़ी खिलाड़ी को कैच दे बैठीं, भारत को लगा 9वां झटका, स्कोर 129/9
भारत को एक और झटका लगा, ऋचा घोष 33 रन बनाकर आउट
झूलन गोस्वामी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए पहला छक्का लगाया. इस छक्के के साथ भारतीय टीम के बल्लेबाजों से उपर से थोड़ा सा दबाव जरूर कम हुआ है. इस 32वें ओवर में ऋचा घोष ने भी हाथ खोले और एक चौका लगाया, 32 ओवर के बाद इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 7 विकेट के बाद भारत का स्कोर 120/7 है
ऋचा घोष और झूलन गोस्वामी क्रीज पर हैं, ऋचा घोष युवा खिलाड़ी हैं, भारत के लिए विकेटकीपिंग करती हैं पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाई थीं. आज 27 रन पर अभी तक नाबाद है
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन है
मंधाना भारत की इस मैच में आखिरी उम्मीद थी वो भी 35 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं
लगातार गिरते विकेटों के बीच भारतीय टीम संभलने की कोशिश कर रही है. पिछले 7 ओवर में भारत ने सिर्फ 13 रन बनाए हैं और 2 विकेट खोए हैं. मंधाना 31 रन बनाकर खेल रही है उनका साथ दे रही हैं ऋचा घोष
डीन के इस ओवर में भारत को इस मैच में काफी पीछे कर दिया है, पहले हरमनप्रीत और फिर स्नेह राणा इनका शिकार हुईं. इंग्लैंड की टीम इस मैच में काफी आगे निकल चुका है. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/5
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/4 हो गया है. हरमप्रीत कौर क्रीज 14 रन बनाकर आउट हो गई है
धीरे-धीरे ही ही लेकिन मंधाना 25 के स्कोर पर पहुंच गई हैं. ये दोनों खिलाड़ी जितनी ज्यादा देर कर मैदान पर समय बिताएंगी भारत के लिए उतना ही अच्छा होगा. इसी जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बड़ी साझेदारी की थी. हरमनप्रीत को 13 ओवर में एक शानदार चौका मिला है. इस कवर ड्राइव के बाद जरूर उनमें आत्मविश्वास जगा होगा.
#TeamIndia lose three wickets early on and are 37/3 at the end of the powerplay.
- BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
Live - https://t.co/cpWXApZ2Wt #ENGvIND #CWC22 pic.twitter.com/Tr9AOIpvzL
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं इस मैच में यह कह सकते हैं भारत की आखिरी उम्मीद. मंधाना काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रही हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 38 है
इस विश्वकप में भारत के लिए ओपनिंग करने वाली स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं उनके नाम अभी 198 रन हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मंधाना से शानादार शतक लगाया था.
दीप्ति के काफी लेट स्टार्ट किया और गेंद सीधे फील्डर के हाथ में गईं, फील्डर को सामने से तीनों विकेट्स साफ दिखाई दे रही थी, रन लेने का कॉल भी दीप्ति का था तो ये कहा जा सकता है ये गलती दीप्ति से ही हुई है
मुश्किल में भारत की टीम, 28 के स्कोर पर 3 खिलाड़ी हुईं आउट, दीप्ति शर्मा रन आउट हो गई हैं. अब हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आ चुकी हैं जिनसे भारत को काफी उम्मीदें हैं
Shrubsole strikes 🔥#TeamIndia have lost Yastika Bhatia, who was cleaned up by the #TeamEngland pacer.
- ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
A landmark wicket for Shrubsole.#CWC22 pic.twitter.com/7KOh7mXART
भारत लगातार दो झटके लग गए हैं कप्तान मिताली राज भी ड्राइव खेलते हुए सीधे फील्डर के हाथों में कैच दे बैठी, 25 रनों के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट खो दिया है
भारत ने पहले पांच ओवर में 3 चौके हासिल किए और एक विकेट खो दिया है. भारतीय कप्तान मिताली राज को पहले पांच ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना पड़ा. मंधाना 14 रन बनाकर खेल रही हैं. कुछ अच्छे शॉट्स मिताली के बल्ले से निकले हैं जिससे आत्मविश्वास जरूर आया होगा. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/1
भारत को पहला झटका, यस्तिका भाटिया 8 रन बनाकर आउट
भारत की दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और यस्तिका भाटिया दोनों ने संभली हुई शुरुआत की है, पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने तेज शुरुआत की थी. यस्तिका भाटिया के बल्ले से भारत को तीसरे ओवर में ही पहली बाउंड्री मिल गई है
इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट गेंदबाजी की शुरुआत की है. इंग्लैंड अभी विश्वकप में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है
महिला विश्वकप 2022 में ये भारत का चौथा मुकाबला है भारत ने अभी तक 2 मुकाबलों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है
भारत के लिए स्मृति मंधाना औऱ यास्तिका भाटिया ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आ चुकी हैं, मैच शुरू होने में थोड़ी से देरी,मैदान पर कुछ काम चल रहा है
England have won the toss and they will bowl first.
- BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
An unchanged Playing XI for #TeamIndia
Live - https://t.co/G6T82tS3Ia #ENGvIND #CWC22 pic.twitter.com/aqnF5ODWNN