भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) जब भी कोई मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरतीं हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप के भारत के चौथे मुकाबले में टैमी ब्यूमॉन्ट को आउट करते ही उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड हो गया जिसके बारे में महिला क्रिकेट में शायद की कोई खिलाड़ी वर्तमान में सोचती होंगी.
Milestone 🚨 - 250 wickets in ODIs for @JhulanG10 👏👏#CWC22 pic.twitter.com/g0f1CqT3Sl
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 16, 2022
झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) इस समय विश्वकप रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं. ये उनका आखिरी विश्वकप होगा. इंग्लैंड के खिलाफ खेला ये मुकाबला उनका विश्वकप का 15वां मुकाबला था. टैमी ब्यूमॉन्ट को आउट करने के साथ ही झूलन (Jhulan Goswami) ने अपने करियर के 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया है. ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन झूलन (Jhulan Goswami) के बाद दूसरे नंबर पर आती हैं जिनके नाम 180 विकेट हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि झूलन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी कितनी और दूसरी उनको तय करनी होगी. अगर मैच की बात करें तो विश्वकप में झूलन ने बल्ले से प्रदर्शन किया है लेकिन भारत आज इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में बुरी तरह हारा है, कहने को भारत 4 विकेट से हारा है लेकिन जिस तरह से भारतीय बल्लेबजों ने विकेट खोए उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि भारतीय पहले ही हार चुकी थी.
इस मैच में भारत को बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को यहां चार विकेट की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में खिताब की रक्षा के अपने अभियान में नई जान फूंक दी. भारत के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी एक बार फिर नजर आई. इंग्लैंड ने भारत को सिर्फ 134 रन पर समेटने के बाद 31.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ते हुए पहली जीत दर्ज की.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं