
पाकिस्तान मीडिया में आई खबरों में इमरान की तीसरी शादी का दावा किया गया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों में किया गया दावा
इमरान की पार्टी पीटीआई ने इसका खंडन किया
जेमिमा और रेहम खान से विवाह रचा चुके हैं इमरान
यह भी पढ़ें: इमरान खान ने दिया संकेत, निकाह में तीसरी बार में हो सकता हूं भाग्यशाली
इमरान ने तीसरी शादी किससे की है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जाता है कि इस बार उन्होंने उस महिला से शादी की है जिसके पास वे आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए जाते थे.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट की प्रशंसा गौरतलब है कि इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं. उनसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के दो बेटे हैं. उनकी यह शादी 9 साल तक चली. इसके बाद इमरान ने 42 वर्षीया रेहम खान से पिछले साल जनवरी में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक हो गया.टीवी पत्रकार रेहम के साथ इमरान खान की शादी महज 10 महीने में ही टूट गई. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान और रेहम ने परस्पर सहमति से एक-दूसरे को तलाक दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं