टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन.
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट में जिस उम्र में क्रिकेटर अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चिंतित होने लगते हैं, उस उम्र में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने और अपने बल्ले की धार का लोहा मनवाने वाले शिखर धवन जल्द ही वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 1000 रन आंकड़ा छूने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में आज होने वाले मैच में शिखर जैसे ही 32 रन और जोड़ेंगे वह इस रिकॉर्ड की सूची में अपना नाम शामिल कराने में कामयाब हो जाएंगे.
उल्लेखनीय होगा कि इस भारतीय ओपनर के ये 1000 रन केवल आईसीसी के वन डे टूर्नामेंटों यानि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में बनेंगे. शिखर धवन से पहले सचिन तेंदुलकर ने 2718 रन, सौरव गांगुली 1671 रन, राहुल द्रविड़ 1487 रन, वीरेंद्र सहवाग 1232 रन, युवराज सिंह 1069 रन बनाए हैं.
अब तक 15 मैचों में शिखर धवन ने 968 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 27 मैचों में 939 रन बनाए हैं. अभी तक शिखर धवन ने वनडे करियर में 78 मैच खेले हैं और इस में उन्होंने 3283 रन बनाए हैं. यानि यह साफ है कि अपने कुल रनों का 30 प्रतिशत शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंटों में बनाए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि शिखर ने अपने करियर के 50 प्रतिशत शतक आईसीसी टूर्नामेंटों में लगाए हैं. कुल 78 वन डे मैचों में 10 शतक जमाए हैं जबकि आईसीसी के 15 मैचों में 5 शतक लगाए हैं.
उल्लेखनीय होगा कि इस भारतीय ओपनर के ये 1000 रन केवल आईसीसी के वन डे टूर्नामेंटों यानि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में बनेंगे. शिखर धवन से पहले सचिन तेंदुलकर ने 2718 रन, सौरव गांगुली 1671 रन, राहुल द्रविड़ 1487 रन, वीरेंद्र सहवाग 1232 रन, युवराज सिंह 1069 रन बनाए हैं.
अब तक 15 मैचों में शिखर धवन ने 968 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 27 मैचों में 939 रन बनाए हैं. अभी तक शिखर धवन ने वनडे करियर में 78 मैच खेले हैं और इस में उन्होंने 3283 रन बनाए हैं. यानि यह साफ है कि अपने कुल रनों का 30 प्रतिशत शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंटों में बनाए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि शिखर ने अपने करियर के 50 प्रतिशत शतक आईसीसी टूर्नामेंटों में लगाए हैं. कुल 78 वन डे मैचों में 10 शतक जमाए हैं जबकि आईसीसी के 15 मैचों में 5 शतक लगाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं