विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2023

SA vs AUS: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला तो कौन-सी टीम भारत के साथ खेलेगी फाइनल?

AUS vs SA WC 2023 Semifinal: विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है

SA vs AUS: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला तो कौन-सी टीम भारत के साथ खेलेगी फाइनल?
AUS vs SA WC 2023 Semifinal

AUS vs SA WC 2023 Semifinal: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, अब ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा, इस मुकाबले को लेकर बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है और अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है तो फिर सवाल ये है की कौन सी टीम फाइनल में टीम इंडिया के साथ भिड़ेगी.

अगर बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला 

अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला रद्द होता हैं तो ये मुकाबला अगले दिन रिज़र्व डे पर खेला जायेगा और ये तस्वीर साल 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की तस्वीर जैसा दिखेगा, लेकिन अब अगर रिज़र्व डे पर भी मुकाबला नहीं हो पाया तो जिस टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा उस टीम को फाइनल में भारत से खिताबी मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, गुरुवार को कोलकाता (Eden Garden Kolkata Weather Report) में बारिश होने की 70% संभावना है. आर्द्रता भी 76% के आसपास रहने की उम्मीद है. हालाँकि मैच के लिए एक रिडर्व डे रखा गया है. आरक्षित दिन (शुक्रवार) को भी वर्षा की संभावना है. कोलकाता में आज बारिश हुई है और मैदान को कवर से ढका गया था. बारिश फिलहाल रुक गई है और कवर हटाए गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच मैच टाई हो गया था . लेकिन लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब भी जीतने में सफल रही थी. 

Rohit Sharma: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

SA vs AUS: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला तो कौन-सी टीम भारत के साथ खेलेगी फाइनल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com