विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

अगर फिर से मौका मिले तो फाइनल में विंडीज़ के खिलाफ वैसी ही गेंदबाजी करूंगा : बेन स्टोक्स

अगर फिर से मौका मिले तो फाइनल में विंडीज़ के खिलाफ वैसी ही गेंदबाजी करूंगा : बेन स्टोक्स
वर्ल्ड टी20 के फाइनल में ब्रेथवेट ने स्टोक्स के ओवर में लगातार चार छक्के जड़े थे
नई दिल्ली: वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में कार्लोस ब्रेथवेट के लगातार चार छक्कों की वजह से इंग्लैंड के हाथों से दूसरा वर्ल्ड टी-20 का खिताब तो छिना ही, गेंदबाज बेन स्टोक्स मैदान पर बदहवास भी नजर आए थे। लेकिन सोशल मीडिया पर मिले सपोर्ट ने उन्हें इस हादसे से उबरने में बड़ी मदद की। बेन स्टोक्स मानते हैं कि फ़ैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन दिया। वे कहते हैं कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे फाइनल में फिर से उसी रवैये के साथ उतरेंगे।

24 साल के बेन स्टोक्स अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का थे, लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में जरूरी 19 रन के लिए लगातार चार छक्के लगाकर पूरे मैच का नक्शा बदल दिया था। 24 साल के इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स कहते हैं, "अगर उस मैच का रिप्ले होता तो मैं वैसी ही गेंद डालता। हमने पांच हफ्ते तक मैच के आखिर में यॉर्कर डालने का अभ्यास किया था। मैं जानता हूं मैं वह कर सकता हूं। सिर्फ अपने अभ्यास को अमल में नहीं ला सका।"

बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड टी-20 के दौरान मिले झटके को लेकर ईमानदारी से बताया कि वर्ल्ड कप के बाद वे पूरी तरह तबाह से हो गए थे। डेली टेलिग्राफ को दिए गए इंटरव्यू में वे कहते हैं,"मैंने सोचा मैंने वर्ल्ड कप गंवा दिया है। मुझे यकीन नहीं हो रहा था। मैं पूरी तरह तबाह हो गया था।"

वे कहते हैं कि वे फिलहाल मायूस हैं। लेकिन वे यह भी कहते हैं कि उन्हें मौका मिला तो वे फिर से आखिरी ओवर डालने को भी तैयार हैं। स्टोक्स ने ब्रेथवेट की तारीफ करते हुए कहा कि वे बेहद प्रतिभाशाली शख़्सियत हैं। उन्होंने बताया कि वे उनके साथ बीयर तो नहीं पी सके लेकिन ब्रेथवेट ने मैच के बाद आकर उनसे उनकी शर्ट मांगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com