
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग ने सुनील गावस्कर को अनोखे अंदाज में हैप्पी बर्थ डे कहा। 10 जुलाई को 67 साल के हुए गावस्कर की सहवाग ने बॉलीवुड की हिट फिल्म 'शोले' से तुलना की।
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'गावस्कर ने हेलमेट के बिना जो कुछ किया, वर्तमान समय में पूरे उपकरणों के साथ उतरने पर भी वैसा करना मुश्किल है। यदि क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर उसके 'शोले' हैं।' उन्होंने पहले गावस्कर को जन्मदिन की बधाई दी।
सहवाग ने लिखा, 'सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सन्नी पाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।'
सहवाग इससे पहले भी खिलाड़ियों के बर्थ डे पर मजेदार ट्वीट् करते रहे हैं। उन्होंने वनडे कप्तान एमएस धोनी के जन्मदिन के हेलिकॉप्टर डे के रूप में मनाने का ट्वीट किया था। वहीं कुछ दिन पहले सौरव गांगुली के जन्मदिन पर भी मजेदार ट्वीट किया था।
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'गावस्कर ने हेलमेट के बिना जो कुछ किया, वर्तमान समय में पूरे उपकरणों के साथ उतरने पर भी वैसा करना मुश्किल है। यदि क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर उसके 'शोले' हैं।' उन्होंने पहले गावस्कर को जन्मदिन की बधाई दी।
What Gavaskar did without helmet,its difficult for ppl these days to do with all equipments.If cricket were a film,Sunil Gavaskar is Sholay
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2016
सहवाग ने लिखा, 'सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक सन्नी पाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको लंबी और स्वस्थ जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।'
सहवाग इससे पहले भी खिलाड़ियों के बर्थ डे पर मजेदार ट्वीट् करते रहे हैं। उन्होंने वनडे कप्तान एमएस धोनी के जन्मदिन के हेलिकॉप्टर डे के रूप में मनाने का ट्वीट किया था। वहीं कुछ दिन पहले सौरव गांगुली के जन्मदिन पर भी मजेदार ट्वीट किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर, सुनील गावस्कर का जन्मदिन, क्रिकेट, Virender Sehwag, Sunil Gavaskar, Sunil Gavaskar Birthday, Cricket