विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

World Cup 2023 लीग स्टेज के बाद किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन है बॉलिंग किंग, जानिए सबकुछ

ICC World Cup 2023 Most run and most Wickets: Full list of top: इस पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अजेय रही और एक भी मैच नहीं हारी. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम लगातार 9 मैच जीतने में सफल रही है.

World Cup 2023  लीग स्टेज के बाद किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन है बॉलिंग किंग, जानिए सबकुछ
MOST Wickets and runs in World Cup 2023, कोहली का दबदबा

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में (Most run and most Wickets World cup 2023) लीग स्टेज में कुल 45 मैच पूरे हो गए हैं. अब सेमीफाइनल और फाइनल मैच बचे हुए हैं. कुल 45 मैचों के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही तो वहीं, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम रही है. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम रही. वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में 15 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जमाकर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

इसके बाद फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इस पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अजेय रही और एक भी मैच नहीं हारी. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम लगातार 9 मैच जीतने में सफल रही है. इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में लगाकार 8 मैच जीती थी. सबसे ज्यादा 11 लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. (वर्ल्ड कप 2023 प्वाइंट्स टेबल)

कोहली नंबर वन पर (World Cup 2023 Most Runs)
इस वर्ल्डकप में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. विराट कोहली लीग स्टेज के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. कोहली ने अबतक 9 मैच में 594 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल है. दूसरे नंबर पर क्विटंन डीकॉक हैं जिनके नाम 9 मैच में 591 रन दर्ज है. डिकॉक के नाम 4 शतक दर्ज है. इसके अलावा नंबर 3 पर रचिन रवींद्र हैं जिन्होंने 9 मैच में 565 रन बनाए हैं. रवींद्र ने 3 शतक इस वर्ल्ड कप में जमाकर इतिहास बना दिया है. अब ये देखना है कि सचिन तेंदुलकर के द्वारा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ये बल्लेबाज इस बार तोड़ पाएंगे. सचिन ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में कुल 673 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल था. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन (लीग स्टेज के बाद) Team India batters CWC 2023
कोहली- 594 रन.
रोहित- 503 रन.
अय्यर- 421 रन.
राहुल- 347 रन.
गिल- 270 रन.

सबसे ज्यादा विकेट 

वहीं, इस वर्ल्ड  कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा ने किया है जैम्पा ने अबतक 

9 मैच में 22 विकेट चटका लिए हैं. दूसरे नंबर पर दिलशान मदुशंका हैं जिनके नाम 9 मैच में 21 विकेट दर्ज है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हैं. अफरीदी ने इस वर्ल्डकप में कुल 18 विकेट लिए हैं. भारत के बुमराह नबंर 5 पर हैं. बुमराह ने 9 मैच में 17 विकेट लिए हैं. 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (लीग स्टेज के बाद) Team India Bowlers CWC 2023
बुमराह - 17 विकेट.
जड़ेजा- 16 विकेट.
शमी- 16 विकेट.
कुलदीप- 14 विकेट.
सिराज- 12 विकेट.

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com