U19 World Cup का आगाज14 जनवरी से होने वाला है. टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाने हैं. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में खेला जाना है..टूर्नामेंट का फाइऩल 5 फरवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत की टीम अपने सफल की शुरूआत वार्मअप मैच के साथ करेगी. भारत की अंडर 19 टीम टूर्नामेंट के आगाज से पहले अपना पहला वार्मअप मैच वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी, इसके बाद 11 जनवरी को दूसरा वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं. पूर्णरूप में टूर्नामेंट का आगाज 14 जनवरी से होगा और भारत अपना पहला मैच 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा.
खलील अहमद ने उगली 'आग', गेंदबाजी का Video शेयर कर बोले- 'रेड बॉल क्रिकेट में आने की योजना है'
भारत को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें आयरलैंड, साउथ अफ्रीका और युगांडा की टीमें हैं. वहीं, पाकिस्तान को ग्रुप सी में रखा गया है. पाकिस्तान के साथ ग्रुप में अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे की टीम है.
ग्रुप ए – बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात
ग्रुप बी – भारत, आयरलैंड, साउथ अफ्रीका, युगांडा
ग्रुप सी – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे
ग्रुप डी – ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज
Here's #TeamIndia's schedule for the ICC Under 19 Men's Cricket World Cup 2022 pic.twitter.com/7c2eOoIN8Y
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
भारत ने जीता है 4 बार खिताब
भारतीय अंडर 19 टीम ने 4 बार Under 19 ICC Wold Cup का खिताब जीता है. 2000 में फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम की थी. इसके बाद 2008 में मलेशिया को हराकर, 2012 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर और 2018 में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया था. साल 2000 में भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ थे. 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ भारत के कप्तान थे. इस बार यश ढुल (Yash Dhull) भारत की कप्तानी अंडर 19 वर्ल्ड कप में करने वाले हैं.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर 19 टीम:
यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान
अफगानिस्तान
सुलेमान सफी (कप्तान), एजाज अहमदजई (उपकप्तान), मोहम्मद इशाक (कीपर) सुलेमान अरबजई, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, मुहम्मदुल्ला, खैबर वाली, एजाज अहमद, इजहारुलहक नवीद, नूर अहमद, फैसल खान, नवीद जादरान, बिलाल सामी, नंगयालाई खान, खलील अहमद, अब्दुल हदी, बिलाल तारिन, शाहिद हसनी और यूनुस
कूपर कोनोली (कप्तान), हरकिरत बाजवा, एडन काहिल, जोशुआ गार्नर, इसाक हिगिंस, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, जैक निस्बेट, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, लैचलान शॉ, जैक्सन सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, टॉम व्हिटनी, टीग वायली
रकीबुल हसन (कप्तान), प्रांतिक नवरोज नबील (उपकप्तान), महफिजुल इस्लाम, इफ्तखार हुसैन इफती, एसएम महरोब हसन, आइच मोल्लाह, अब्दुल्ला अल मामून, गाजी मोहम्मद तहजीबुल इस्लाम, अरिफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मुसफिक हसन, रिपन मोंडोल, एमडी आशिकुर ज़मान, तंज़ीम हसन साकिब, नैमुर रोहमन नोयन
मिहिर पटेल (कप्तान), अनूप चीमा, अर्जुन सुक्खू, एथन गिब्सन, गेविन निब्लॉक, गुरनेक जोहल सिंह, हरजाप सैनी, जश शाह, कैरव शर्मा, मोहित पराशर, परमवीर खरौद, साहिल बदीन, शील पटेल, सिद्ध लाड, यासिर महमूद
इंग्लैंड
टॉम प्रेस्ट (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवाल, सन्नी बैकर, नाथन बॉर्नवेल, जॉर्ज बेल, जैकब बेथेल, जोश बॉयडेन, जेम्स कोल्स, एलेक्स हॉर्टन, विल लक्सटन, जेम्स रेव, जेम्स सेल्स, फतेह सिंह, जॉर्ज थॉमस
आयरलैंड
टिम टेक्टर (कप्तान), डायरमुइड बर्क, जोशुआ कॉक्स, जैक डिक्सन, लियाम डोहर्टी, जेमी फोर्ब्स, डेनियल फोर्किन, मैथ्यू हम्फ्रीज़, फिलिप ले रॉक्स, स्कॉट मैकबेथ, नाथन मैकगुइर, मुज़ामिल शेरज़ाद, डेविड विंसेंट, ल्यूक व्हेलन, रूबेन विल्सन
Ashes 2021-22: स्मिथ ने पिच पर नचाई गेंद, चकमा खाकर आउट हुआ बल्लेबाज, दिखी 'शेन वार्न' की झलक- Video
कासिम अकरम (कप्तान), अब्दुल फसीह, अब्दुल वाहिद बंगालजई, अहमद खान, अली असफंद, अरहम नवाब, अवैस अली, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, इरफान खान नियाजी, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद शहजाद, रिजवान महमूद, जीशान ज़मीर
पापुआ न्यू गिनी
बरनबास महा (कप्तान), बोइओ रे, सिगो केली, मैल्कम अपोरो, टौआ बो, रेयान एनी, एयू ओरु, कटेनालकी सिंगी, क्रिस्टोफर किलापट, जूनियर मोरिया, पीटर कारोहो, पैट्रिक नू, रसन केवौ, करोहो केवाउ, जॉन कारिको
स्कॉटलैंड
चार्ली पीट (कप्तान), जेमी केर्न्स, क्रिस्टोफर कोल, आयुष दशमहापात्रा, ओली डेविडसन, सैम एलस्टोन, सीन फिशर-केओग, गेब्रियल गैलमैन-फिंडले, जैक जार्विस, राफे खान, टॉम मैकिंटोश, मुहामेन मजीद, रुआरिध मैकइंटायर, लाइल रॉबर्टसन, चार्ली टियर
साउथ अफ्रीका
जॉर्ज वैन हीर्डन (कप्तान), लियाम एल्डर, मैथ्यू बोस्ट, डेवाल्ड ब्रेविस, माइकल कोपलैंड, एथन कनिंघम, वेलेंटाइन किटिम, क्वेना मफाका, गेरहार्ड मारी, एफीवे मन्यांडा, एंडिल सिमेलाने, जेड स्मिथ, कैडेन सोलोमन्स, जोशुआ स्टीफेंसन, असाखे तशाका
युगांडा
पास्कल मुरुंगी (कप्तान), मुनीर इस्माइल (उपकप्तान), अकरम नसुबुगा, क्रिस्टोफर किडेगा, पायस ओलोका, जोसेफ बगुमा, मैथ्यू मुसिंगुज़ी, रोनाल्ड ओमारा, साइरस काकुरु, असाबा ब्रायन, इसाक सान्यू अटेगेका, रोनाल्ड ओपियो, रोनाल्ड लुटाया, एडविन नुवागाबा, जुमा मियागी
वेस्टइंडीज
अकीम अगस्टे (कप्तान), जियोवोन्टे डेपिज़ा (उपकप्तान), ओनाजे एमोरी, टेडी बिशप, कार्लोन बोवेन-टकेट, जेडन कारमाइकल, मैककेनी क्लार्क, रिवाल्डो क्लार्क, जॉर्डन जॉनसन, जोहान लेने, एंडरसन महासे मैथ्यू नांडू, शककेरे पैरिस, शिव शंकर, इसाई थॉर्न।
जिम्बाब्वे
इमैनुएल बावा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, डेविड बेनेट, विक्टर चिरवा, मगसिनी दुबे, एलेक्स फालाओ, तेन्देकाई मातरणयिका, ताशिंगा मकोनी, कॉनर मिशेल, स्टीवन सौल, मैथ्यू शॉनकेन, पानाशे तरुविंगा, मैथ्यू वेल्च, रोगन वोल्हुटर, नगेनाशा ज़्विनोएरा
श्रीलंका
दुनिथ वेलालेज (कप्तान), शेवोन डेनियल, अंजला बंडारा, पवन पथिराजा, सदिशा राजपक्षे, वानुजा सहान कुमारा, रवीन डी सिल्वा, रानुदा सोमराथने, मालशा थारुपति, ट्रैवीन मैथ्यू, यासिरू रोड्रिगो, मथीशा पथिराना, चामिदु विक्रमसिंघे, विनुजा रनपुल, सकुना लियानगे, अभिषेक लियानाराची, सदेश जयवर्धने
Cricket's future stars to compete in Caribbean for U19 Men's World Cup
— Kumar ???????????????????????????? ???????? (@Morgsmudge) November 17, 2021
honours
The West Indies will host the ICC
Under 19 Men's Cricket World Cup in 2022, it has been confirmed.#U19CWC
Here's the Schedule ???????? pic.twitter.com/yFCxLjlOb1
यूएई
अलीशान शराफू (कप्तान), काई स्मिथ, ध्रुव पाराशर, पुण्य मेहरा, रोनाक पनोली, अली आमेर नसीर, आदित्य शेट्टी, सूर्य सतीश, सैलेस जयशंकर, विनायक विजया राघवन, अयान खान, आर्यांश शर्मा, जश ज्ञानानी, शिवल बावा, नीलांश केसवानी
मैच का लाइव टेलीकास्ट
अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 world Cup) मैचों का लाइव टेलीक्सट स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर होगा वहीं, मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा. (भाषा के साथ)
अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .