
- निशांत सिंधू कोविड-19 से उबरे
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रहेंगे उपलब्ध
- धुल की अनुपस्थिति में कर चूके हैं टीम की अगुवाई
भारत के अंडर-19 क्रिकेटर निशांत सिंधू (Nishant Sindhu) कोविड-19 से उबर कर बुधवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिंधू के स्वस्थ होने का मतलब है कि टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिंधू ने यश धुल की अनुपस्थिति में दो लीग मैचों में टीम का नेतृत्व किया था.
युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद सिंधू को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था. इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘सिंधू कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है.''
PSL 2022: इमरान ताहिर के जश्न मनाने के स्टाइल में आया ट्विस्ट, बाहें ठोककर की...देखें Video
रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं