यह ख़बर 29 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईसीसी शुरू करेगा नई महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप

दुबई:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक नई चैम्पियनशिप 'अंतरराष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप' शुरू किए जाने को मंजूरी दे दी।

यह टूर्नामेंट अगले आईसीसी महिला विश्वकप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी होगा।

इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं।

प्रत्येक टीम 2014 के मध्य से 2016 के आखिर तक एकदूसरे के साथ कई शृंखलाओं में हिस्सा लेंगी, तथा शीर्ष पर रहने वाली टीमें आईसीसी महिला विश्वकप-2017 में स्वत: ही प्रवेश कर लेंगी।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, "महिला क्रिकेट के भविष्य एवं प्रतिस्पर्धा के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्रिकेट के कहीं बड़े समूह के लिए एक सुनियोजित एक-दिवसीय कार्यक्रम सुनिश्चित हो सकेगा।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने आगे कहा, "पिछले वर्ष हुए आईसीसी महिला विश्वकप ने गुणवत्ता एवं सार्वजनिक हित की दिशा में एक नया मानदंड स्थापित किया, तथा इसी संदर्भ में 2017 में इंग्लैंड में होने वाला विश्वकप वास्तव में रोमांचक होगा।"