विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

दुनिया की सैर पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

दुनिया की सैर पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
नई दिल्ली: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दुनिया की सैर पर रविवार को मुंबई से रवाना होगी। इस दौरान ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल सभी देशों का दौरा करने के बाद भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी और कोलकाता में 3 अप्रैल को टूर्नामेंट की विजेता टीम का कप्तान आईसीसी की ट्रॉफी को उठाएगा।

वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप भारत में 11 मार्च को शुरू होगा और फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा। आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने कहा कि ट्रॉफी न सिर्फ टूर्नामेंट को बढ़ावा देगी, बल्कि फैन्स के पास मौका होगा कि वो ट्रॉफी के साथ कुछ यादगार लम्हें बिता सके। ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल 12 देशों के किस शहर से होकर गुजरेगी इसका फैसला घरेलू क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ा गया है।

अपने सफर के दौरान ट्रॉफी को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान खिलाड़ियों के देखने के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा फैन्स के लिए सर्वाजनिक जगहों पर भी इसे को रखा जाएगा। भारतीय उपमहाद्वीप में ट्रॉफी सबसे पहले पाकिस्तान जाएगी। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका में फैन्स के लिए ट्रॉफी को ले जाया जाएगा और आखिर में भारत पहुंचेगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का कार्यक्रम

13-14 दिसंबर -स्कॉटलैंड
16-17 दिसंबर -आयरलैंड
20-21 दिसंबर - इंग्लैंड
22-23 दिसंबर - नीदरलैंड्स
2-3 जनवरी - ज़िंबाब्वे
5-7 जनवरी - दक्षिण अफ़्रीका
11-12 जनवरी - पाकिस्तान
14-15 जनवरी - बांग्लादेश
17-18 जनवरी - श्रीलंका
21-24 जनवरी - न्यूज़ीलैंड
26-31 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया
1 फ़रवरी - नई दिल्ली में आगमन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 वर्ल्ड कप, आईसीसी, टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, क्रिकेट, T20 World Cup, ICC, T20 Trophy, Cricket