विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

ICC ने वेस्ट इंडीज के बॉलर सुनील नारायण को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित किया

ICC ने वेस्ट इंडीज के बॉलर सुनील नारायण को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित किया
सुनील नारायण की फाइल तस्वीर
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्वतंत्र आकलन में वेस्ट इंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है।

इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकल में तीसरे वनडे में नारायण के एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। इसके बाद 17 नवंबर को लोगबोरो यूनिवर्सिटी में आईसीसी के मान्यता प्राप्त केंद्र में उनका परीक्षण हुआ था।

इस परीक्षण में खुलासा हुआ है कि इस ऑफ स्पिनर की सभी गेंद के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री की स्वीकृत सीमा से अधिक मुड़ती है।

आईसीसी के नियमों के अनुसार नारायण के अंतरराष्ट्रीय निलंबन को सभी राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ उनके अधीन होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं में भी लागू करेंगे। नारायण हालांकि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की सहमति से उसके अंतर्गत होने वाल घरेलू प्रतियोगिताओं में खेल सकते हैं। खिलाड़ी अपने एक्शन में सुधार के बाद पुन: परीक्षण के लिए आवेदन कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील नारायण, वेस्ट इंडीज, आईसीसी, बॉलिंग एक्शन, क्रिकेट, Sunil Narine, West Indies, ICC, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com