भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट शृंखला के दौरान सिडनी में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को आउट करने के बाद ज़रूरत से ज़्यादा उत्साहित होकर प्रदर्शन करना आखिरकार मेजबान तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भारी पड़ा, जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया और फटकार लगाई गई।
मिशेल स्टार्क ने यह मान भी लिया कि उनसे गलती हुई है, इसलिए आईसीसी को इस पर आगे सुनवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़ी, और स्टार्क को आईसीसी की आचार संहिता 2.1.8 को तोड़ने का दोषी पाया गया।
आईसीसी के मैच रैफरी रोशन महानामा ने कहा कि मैदानी अम्पायरों कुमार धर्मसेना तथा रिचर्ड कैटलबरो एवं तीसरे अम्पायर साइमन फ्राई व चौथे अम्पायर गेरार्ड अबूड द्वारा लगाए आरोप के मुताबिक मिशेल स्टार्क ने मुरली विजय का विकेट लेने के बाद सही बर्ताव नहीं किया, इसलिए उन्हें आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं