ICC वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में मिताली राज (Mithali Raj) ने फिर से कमाल करते हुए टॉप बल्लेबाज बन गईं हैं. यह 9वीं बार है जब मिताली वनडे में टॉप बल्लेबाज बनीं हैं. वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में भारत की मंधाना मौजूद हैं. दूसरी ओर आईसीसी टी-20 रैकिंग में शैफाली वर्मा नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग में पहुंचने में सफल रहीं हैं. टी-20 रैंकिंग में स्मृतिं मंधाना नंबर 3 पर हैं. वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो पिछली रैंकिंग में शीर्ष पर चल रही वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज के बाद रैंकिंग अपडेट हुई है. टेलर को 30 अंक का नुकसान हुआ है.
County XI v Ind XI: लॉलीपॉप गेंद पर बोल्ड हुए मयंक अग्रवाल, आउट होने के बाद देखने लगे पिच- video
@M_Raj03 has regained her position as the No.1 batter on the @MRFWorldwide ICC Women's ODI Player Rankings.
— ICC (@ICC) July 20, 2021
Full list: https://t.co/jxTLqOK1gm pic.twitter.com/oAHUTu4eRY
वहीं, बात करें गेंदबाजी रैंकिंग में तो झूलन गोस्वामी नंबर 5 पर मौजूद हैं. झूलन टॉप 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. भारतीय महिला खिलाड़ियों का दबदबा वनडे और टी-20 रैंकिग में बरकरार है. ऑराउंडरों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा 10वें स्थान पर हैं. महिला टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे स्थान पर हैं.
हाल ही में मिताली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थी.,इस समय मिताली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10,337 रन दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं