विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

ICC का बड़ा फैसला, 300 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी को किया गया बैन

Marlon Samuels: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels ICC) को आईसीसी ने 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. यह बैन 11 नवंबर 2023 से लागू हो गया है.

ICC का बड़ा फैसला, 300 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी को किया गया बैन
Marlon Samuels पर लगा बैन

Marlon Samuels: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels ICC) को आईसीसी ने 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. यह बैन 11 नवंबर 2023 से लागू हो गया है. बता दें कि सैमुअल्स ने पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सैमुअल्स पर ICC द्वारा  ECB कोड के तहत नामित भ्रष्टाचार-रोधी अधिकारी के रूप में - सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगाए गए और फिर इस साल अगस्त में उन्हें अपराधों का दोषी पाया गया था. 

ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की भूमिका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सितंबर 2021 में सैमुअल्स पर 2019 में टी0 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे. सैमुअल्स ने पंचाट के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का प्रयोग किया जिसके बाद इस 42 वर्षीय को दोषी पाया गया.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल

सैमुअल्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 71 टेस्ट, 207 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 11,134 रन बनाने के अलावा 152 विकेट भी चटकाए. उन्होंने नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. शीर्ष क्रम के इस पूर्व बल्लेबाज को आचार संहिता के नियम 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com