
राशिद खान
नई दिल्ली:
अफगानिस्तान के खिलाड़ी और आईपीएल नीलामी में मोटी रकम हासिल करने वाले राशिद खान एक की बार में 'डबल इतिहास' रचने की कगार पर आ खड़े हुए हैं. लेकिन इस इतिहास रचने से पहले ही उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ डाला है. और अब वह जल्द ही 'बड़ा इतिहास' रचने के साथ ही वह कई और दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.
विकेट नाम देश
99 राशिद खान अफगानिस्तान
87 मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया
83 सकलेन मुश्ताक/शेन बॉन्ड पाकिस्तान/न्यूजीलैंड
81 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
79 मोहम्मद शमी भारत
यह भी पढ़ें: विराट कोहली अब यहां शाहरुख खान को मात देने को तैयार! सिर्फ इंस्टाग्राम पोस्ट से सालाना बटोर रहे करोड़ों
मतलब साफ है कि राशिद खान अब वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल करने के लिए तैयार हैं. चलिए उन पांच गेंदबाजों पर भी नजर डाल लीजिए, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज विकेटों का सैकड़ा जड़ा और इन गेंदबाजों ने सौ विकेट पूरे करने के लिए कितने मैच खेले.
मैच नाम देश
52 मिशेल स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया
53 सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान
54 शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड
55 ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया
56 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
VIDEO: मोहम्मद शमी के लिए राहत की खबर है कि बीसीसीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है.
कुल मिलाकर राशिद खान 'बिग हिस्ट्री ' बनाने की कगार पर हैं. सौवां विकेट लेते ही राशिद खान वनडे इतिहास में सबसे तेज विकेट लेने वाल गेंदबाज बन जाएंगे. और शायद सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी.
आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में राशिद खान ने पन 10 ओवर के कोटे में तीन विकेट लिए. इसी के साथ ही वह अपने करियर में सिर्फ 43 मैचों के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अब उनके विकेटों की संख्या 99 हो गई है. चलिए हम आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों ने इतने ही मतलब 43 वनडे खेलने के बाद करियर में कितने विकेट चटकाए हैं.Singakutty Rashid Khan delivers in the all important knock out match, leading from the front with 3-40 in 10, restricting Ireland to 209-7 in 50. Afghanistan sailing through the chase with 80-0 in 16, 130 runs away from sealing a spot in World Cup 2019. #WCQualifiers
— Srini Mama 2.0 (@SriniMaama16) March 23, 2018
विकेट नाम देश
99 राशिद खान अफगानिस्तान
87 मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया
83 सकलेन मुश्ताक/शेन बॉन्ड पाकिस्तान/न्यूजीलैंड
81 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
79 मोहम्मद शमी भारत
@rashidkhan_19 claimed his fourth 5-wicket haul in ODIs today.#AFGvUAE #CWCQ pic.twitter.com/sBnreYDxBy
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) March 20, 2018
यह भी पढ़ें: विराट कोहली अब यहां शाहरुख खान को मात देने को तैयार! सिर्फ इंस्टाग्राम पोस्ट से सालाना बटोर रहे करोड़ों
मतलब साफ है कि राशिद खान अब वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल करने के लिए तैयार हैं. चलिए उन पांच गेंदबाजों पर भी नजर डाल लीजिए, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज विकेटों का सैकड़ा जड़ा और इन गेंदबाजों ने सौ विकेट पूरे करने के लिए कितने मैच खेले.
मैच नाम देश
52 मिशेल स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया
53 सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान
54 शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड
55 ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया
56 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड
VIDEO: मोहम्मद शमी के लिए राहत की खबर है कि बीसीसीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है.
कुल मिलाकर राशिद खान 'बिग हिस्ट्री ' बनाने की कगार पर हैं. सौवां विकेट लेते ही राशिद खान वनडे इतिहास में सबसे तेज विकेट लेने वाल गेंदबाज बन जाएंगे. और शायद सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं