World Cup 2023 Semifinal Scenarios: भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला खेला गया और इसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 302 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. श्रीलंका को 55 रनों पर ऑल-आउट करके भारत ने लगातार टूर्नामेंट की सातवीं जीत दर्ज की और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब केवल तीन ही टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं. दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की बाकी की तीन जगहों के लिए प्रवल दावेदार बनी हैं, लेकिन इन टीमों की अभी जगह कंफर्म नहीं हई है.
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ़्रीका ने सात मैच खेले हैं और 6 में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट +2.290 है और उसे अभी भारत (5 नवंबर), अफगानिस्तान (10 नवंबर) के खिलाफ खेलना है.
क्वालीफाई कैसे कर सकती है: अपने दोनों मुकाबले जीते और क्वीलाफाई करे. या फिर कम से कम एक जीतकर 14+ अंक हासिल करें और सेमीफाइनल में पहुंचे. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों ही मैच हार जाती है तो अन्य टीमों (न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान) की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर वो पहुंच सकती है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच खेले हैं जिसमें 4 में उसे जीत मिली है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.970 का है. उसे अभी भी इंग्लैंड (4 नवंबर), अफगानिस्तान (7 नवंबर), बांग्लादेश (11 नवंबर) के खिलाफ खेलना है.
क्वालीफाई कैसे कर सकती है: ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीते और 14 अंकों के साथ क्वालीफाई करे. ऑस्ट्रेलिया अगर बचे हुए अपने तीन में सो दो मैच जीतती है तो 12 अंकों के साथ भी क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन उसके लिए जरुरी है कि वो (दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान) में से कम से कम एक की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के साथ समाप्त करें. ऑस्ट्रेलिया यहां से सिर्फ एक मैच जीतकर भी पहुंच सकती है, लेकिन उसके लिए जरुरी है कि दूसरी टीमों के परिणाम भी उसके पक्ष में आए और 10 अंक हासिल करने वाली टीमों की तुलना में उसका नेट रन रेट सबसे बेहतर हो.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने सात मैच खेले हैं और चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम का नेट रन रेट +0.484 का है. न्यूजीलैंड को अभी पाकिस्तान (4 नवंबर), श्रीलंका (9 नवंबर) का सामना करना है.
कैसे क्वालीफाई कर सकती है: न्यूजीलैंड को यहां से क्वालीफाई करने के लिए अपन दोनों मैच जीतने होंगे और उसे उम्मीद करनी होगी कि 12 अंकों के साथ टूर्नामेंट का अंत करने वाली टीमों में उसका नेट रन रेट सबसे बेहतर हो. न्यूजीलैंड अपने बचे दो मैचों में से एक में जीतकर 10 अंकों के साथ भी पहुंच सकती है, लेकिन यहां पर भी मामला नेट रन रेट पर आकर अटकेगा.
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं और चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के अभी 6 अंक है. पाकिस्तान को अभी न्यूज़ीलैंड (4 नवंबर), इंग्लैंड (11 नवंबर) से मैच खेलना है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी है कि वो अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करे और 10 अंक हासिल करे लेकिन उसे उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपना एक और मैच हार जाए. ऐसे में टॉप-4 में 10 अंकों के साथ जाने वाली टीमों में बेहतर रन रेट के साथ पाकिस्तान पहुंच सकती है.
इसके अलावा पाकिस्तान दो मैचों में से एक जीतें, ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच हारे, न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच हारे, जबकि अफगानिस्तान अपने तीन मैचों में से कम से कम दो हारे, और कई अन्य टीमों की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के साथ 8 अंकों के साथ भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने में मजबूत स्थिति में है. अफगानिस्तान ने तीन मैच जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.718 का है. अफगानिस्तान को नीदरलैंड (3 नवंबर), ऑस्ट्रेलिया (7 नवंबर), दक्षिण अफ्रीका (10 नवंबर) का सामना करना है.
कैसे कर सकती है क्वालीफाई: अफगानिस्तान अगर अपने सभी मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए 12 अंकों के साथ क्वालीफाई कर सकती है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और/या समान अंकों पर समाप्त होने वाली किसी भी अन्य टीम से आगे निकलने के लिए अफगानिस्तान को बेहतर नेट रन रेट की जरुरत होगी. अफगानिस्तान अगर यहां से एक और मैच जीतती है तो भी वो रेस में बनी रहेगी.
श्रीलंका
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. हालांकि, टीम टेकनिकल तौर पर अभी भी रेस में है. श्रीलंका अगर अपने बचे दोनों मैच जीत जाती है तो भी उसके क्वालीफाई करने की संभावना ना के बराबर ही है क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी कम है.
कैसे कर सकती है क्वालीफाई: श्रीलंका को क्वालीफाई करने के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद होगी. श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच हार जाए और श्रीलंका अपने सभी मैच बड़े अंतरों से जीते.
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स ने 6 मैच खेले हैं और उसने दो मैचों में जीत मिली है जबकि चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान (3 नवंबर), इंग्लैंड (8 नवंबर), भारत (12 नवंबर) के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
कैसे कर सकती है क्वालीफाई: नीदरलैंड्स कम से कम दो मैचों में जीतें, लेकिन अगर वो सभी तीनों मैत जीतती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और/या समान अंकों पर समाप्त होने वाली किसी भी अन्य टीम से आगे निकलने के लिए नीदरलैंड्स को बड़ी जीत हासिल करनी होगी. न्यूजीलैंड को अपने बचे हुए दोनों मैच हारने होंगे, और/या ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो मैच हारने होंगे.
इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 6 मैच खेले हैं जिसमें टीम को एक में जीत मिली है तो पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड का नेट रन रेट -1.652 का है. इंग्लैंड को अभी भी ऑस्ट्रेलिया (4 नवंबर), नीदरलैंड्स (8 नवंबर) और पाकिस्तान (11 नवंबर) के खिलाफ खेलना है.
कैसे कर सकती है क्वालीफाई: इंग्लैंड बस टेकनिकल तौर पर रेस में है. अगर इंग्लैंड यहां से सभी मैच जीतती है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और/या 8 अंकों पर समाप्त होने वाली किसी भी अन्य टीम से आगे निकलने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने की जरुरत होगी ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके. न्यूजीलैंड को अपने बचे हुए दोनों मैच हारने होंगे, और/या ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो मैच हारने होंगे. इसके अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड में से कोई भी 10 अंक तक नहीं पहुंच पाए.
यह भी पढ़ें: 48 साल में पहली बार, जसप्रीत बुमराह भारत के लिए विश्व कप इतिहास में ये मुकाम हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने
यह भी पढ़ें: "कोई रॉकेट साइंड नहीं...बस.." मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन का खोला राज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं