
रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लगी थी...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने खिताब जीता है
IPL में रोहित चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे हैं
खुद रोहित बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रोहित शर्मा ने बैटिंग पोजिशन के सवालों को गैरजरूरी बताया है और कहा है कि इस तरह के सवालों का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि चैंपियन्स ट्रॉफी और आईपीएल के प्रारूप में अंतर है. वैसे आईपीएल जहां टी-20 क्रिकेट है, वहीं चैंपियन्स ट्रॉफी वनडे प्रारूप में होगी. रोहित का मानना है कि मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ओपनिंग करने में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बहुत अलग है. मैंने आईपीएल के शुरू होने से पहले ही यह बात कही थी कि टीम को संतुलन देने के लिए मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा. मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग दोनों परिस्थितियों की तुलना क्यों करते हैं.’
गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में फेल हो रहे थे और वह चोटिल भी हो गए थे. उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 17 मैचों में 333 रन बनाए हैं.
रोहित ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उन सबको आईपीएल के बाद सीधे टेस्ट मैच या वनडे खेलने का अच्छा खासा अनुभव है और वह आसानी से एडजस्ट कर लेते हैं. उन्हें इसमें कोई समस्या नहीं है.
रोहित शर्मा आगे ने कहा, ‘यह 10 वर्षों से हो रहा है. खिलाड़ी आईपीएल खेलकर 50 ओवर के मैच या टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. मुझे नहीं लगता कि इसमें अनुकूलित होना मुश्किल होगा. ’
तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के अनुभव के बारे में भी रोहित ने बात की. उन्होंने बताया कि उनके लिए सभी खिताब खास हैं, लेकिन उन्होंने मैच को बेस्ट करार दिया.
यह पूछने कि उन्हें कौन सा खिताब सबसे ज्यादा पसंद आया तो उन्होंने इस सीजन के खिताब को बेस्ट करार देते हुए कहा, ‘मैं इनमें से एक को चुन नहीं सकता. लेकिन बीती रात का टी20 मैच, मैंने जो मैच खेले हैं, उनमें सर्वश्रेष्ठ रहा. मैं बहुत खुश हूं. किसी भी टीम ने इससे पहले तीन बार आईपीएल नहीं जीता है. यह बड़ी उपलब्धि है और हम इस आत्मविश्वास को बरकरार रखेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं