विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2013

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : धोनी ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ कोई खास रणनीति नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : धोनी ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ कोई खास रणनीति नहीं
बर्मिंघम: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि रविवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल के लिए कोई 'विशेष योजना' नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पिछले मैचों की तरह ही रणनीति बनाएंगे।

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमारी कोई विशेष योजना नहीं है। हम वही रवैया अपनाएंगे, जो हमने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपनाया था। धोनी ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अंतिम ओवरों की गेंदबाजी उनके लिए थोड़ी चिंता बनी हुई है।

उन्होंने कहा, हमने बेहतरीन ढंग से हालातों का फायदा उठाया है और हमने सही लाइन एवं लेंग्थ में गेंदबाजी की है, जो मुझे लगता है कि काफी अहम है। हमने लगातार एक ही लाइन एवं लेंग्थ में गेंदबाजी की है। धोनी ने कहा, लेकिन फिर भी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी चिंता है। यह ऐसी चीज है, जिसमें बतौर टीम हमें सुधार करने की जरूरत है।

भारत ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और धोनी ने कहा कि किसी भी टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर काफी अहम होते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि अभी तक हमने टूर्नामेंट में ऐसा ही देखा है। अगर आप बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए बहुत अच्छी शुरुआत कर लेते हैं, तो आप मध्य में दबाव डालने में सफल रहते हैं और फिर आप तेजी से रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम को रोक सकते हैं।

धोनी ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की परीक्षा लेने की कुव्वत है, लेकिन साथ ही कहा कि भारत का शीर्ष क्रम इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, इंग्लैंड की टीम, विशेषकर गेंदबाज काफी अच्छे हैं। हमारे लिए सकारात्मक चीज यही है कि हमारे शीर्ष क्रम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वे टूर्नामेंट में अभी तक विश्व क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए तैयार हैं। यह मैच किसी भी अन्य मुकाबले की तरह ही होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, विराट कोहली, ICC Champions Trophy, Champions Trophy Cricket Final, India Vs England, MS Dhoni, Shikhar Dhawan, Alastair Cook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com