विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

अहमद शहजाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'टाइगर फोर्स' का हिस्सा बनना चाहते हैं, बोले- करना चाहता हूं यह काम

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने कहा है कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की टाइगर फोर्स में शामिल होकर लोगों तक मदद का सामान पहुंचाना चाहते हैं

अहमद शहजाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'टाइगर फोर्स' का हिस्सा बनना चाहते हैं, बोले- करना चाहता हूं यह काम
पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद गरीबों की मदद कर रहे हैं

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने कहा है कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की टाइगर फोर्स में शामिल होकर लोगों तक मदद का सामान पहुंचाना चाहते हैं. बता दें कि पाकिस्तान के पीएम ने एक टाइगर फोर्स बनाई है जिसका काम पूरे पाकिस्तान में मौजूद गरीब लोगों तक खाने का सामान पहुंचाना होता है. ऐसे में पाकिस्तानी दिग्गज शहजाद ने कहा कि वो पीएम की टाइग फोर्स का हिस्सा बनकर इस काम को करना चाहते हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें टाइगर फोर्स का हिस्सा बनने में काफी खुशी होगी. यदि उन्हें मेरी जरूरत होगी तो इस कार्य को करने के लिए सबसे पहले आगे खड़ा रहूंगा.बता दें कि अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) खुद भी इस मुश्किल समय में गरीब लागों तक खाना पहुंचाने का काम करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट की है जिसमें शहजाद के द्वारा बनाई गई एक टीम जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही है. गौरतलब है कि अहमद शहजाद को पाकिस्तान का विराट कोहली (Virat Kohli) कहा जाता है. गौरतलब है कि अहमद शहजाद ने अब तक पाकिस्‍तान के लिए 13 टेस्‍ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.वे आखिरी बार पाकिस्‍तान के लिए अक्‍टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में खेले थे. बता दें कि कोरोना के कारण पाकिस्तान सुपर लीग को भी स्थगित कर दिया गया है. 

पाकिस्तान (Pakistan)  की बात करें तो अबतक संक्रमित (Coronavirus disease) लोगों की संख्या 3864 हो गयी है जहां 500 से अधिक मामले नये हैं और कोरोना वायरस से मृतक संख्या 54 पहुंच गयी है इसके अलावा कोरोनावायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. अब तक इस वायरस से 75 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 13 लाख लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.

पूरे विश्व में इस वायरस (Coronavirus) की वजह से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं, उसके बाद स्पेन में लोगों ने सबसे ज्यादा जान गंवाई है. तीसरे नंबर पर अमेरिका है, जहां सोमवार सुबह मौत का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया. वहीं इटली में 16 हजार से ज्यादा तो स्पेन में 13 हजार से ज्यादा मौत का आंकड़ा है.

VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com