विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

शार्ट गेंदें परेशान कर रही थीं, विराट ने मुझे अपना समय लेकर खेलने की सलाह दी : रहाणे

शार्ट गेंदें परेशान कर रही थीं, विराट ने मुझे अपना समय लेकर खेलने की सलाह दी : रहाणे
अजिंक्‍य रहाणे इंदौर टेस्‍ट में 12 रन के अंतर से दोहरा शतक चूक गए (फाइल फोटो)
इंदौर.: अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 188 रन की अपनी पारी को खास बताते हुए कहा कि यह उनके जेहन में लंबे समय तक रहेगी. रहाणे ने कप्तान विराट कोहली के साथ 365 रन की साझेदारी की.उन्होंने खुशी जताई कि वह शार्ट गेंद बखूबी खेलने में कामयाब रहे हालांकि पहले सत्र में उन्हें परेशानी हुई.

उन्होंने कहा,‘यह पारी खास थी और साझेदारी भी. हमारे तीन विकेट 100 रन पर गिर गए थे और वहां से 365 रन जोड़ना खास है.’इससे पहले रहाणे का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 147 रन था जो उन्होंने जनवरी 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.

रहाणे ने स्वीकार किया कि दोनों दिन उमस ने काफी प्रभावित किया. उन्होंने कहा ,‘गर्मी बहुत थी. मुझे शार्ट गेंद ने परेशान किया और विराट ने मुझे कहा कि अपना समय लेकर खेलूं. मैं शतक पूरा होने के बाद से आक्रामक खेलना चाहता था. यह साझेदारी मुझे लंबे समय तक याद रहेगी.’उन्होंने कहा,‘हम साझेदारी के बारे में बात कर रहे थे लेकिन बहुत गर्मी और उमस थी. हमने क्रिकेट पर ज्यादा बात नहीं की. हम खेल का मजा लेना चाहते थे. यह साझेदारी खास थी और हमने शतक बनाने के बाद से आक्रामक खेलने का फैसला किया.’

उन्होंने कहा ,‘मुझे खुशी है कि उन्होंने शार्ट गेंद फेंकी क्योंकि मुझे पता था कि इन पर रन बनेंगे. कल मुझे थोड़ी दिक्कत आई लेकिन रविवार को शतक जमाने के बाद मैने जीतन पटेल और सेंटनेर की गेंदों पर स्वाभाविक शॉट खेले.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com