यह ख़बर 12 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दुश्मन को भी न दिखें ऐसे दिन : श्रीसंत

खास बातें

  • आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में तिहाड़ जेल में 27 दिन बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा कि वह ‘इस प्रकरण को कभी भूलना’ नहीं चाहते हैं क्योंकि इसने उन्हें कई चीजें सिखाई हैं। उन्होंने कहा कि किसी दुश्मन को भी ऐसे दिन न दि
नई दिल्ली:

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में तिहाड़ जेल में 27 दिन बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा कि वह ‘इस प्रकरण को कभी भूलना’ नहीं चाहते हैं क्योंकि इसने उन्हें कई चीजें सिखाई हैं। उन्होंने कहा कि किसी दुश्मन को भी ऐसे दिन न दिखें।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने श्रीसंत को 16 मई को आईपीएल के छठे सत्र के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

श्रीसंत ने कहा, ‘‘मैं इस प्रकरण को भूलना नहीं चाहता। मुझे लगता है कि इसने मुझे कई सारी चीजें सिखाई हैं।’ देखने में थके हुए और भावुक नजर आ रहे श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने खेल को हमेशा सही भावना से खेला है। उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैंने सही भावना के साथ खेल खेला है। मैंने खेल के लिए हमेशा अपनी जी जान लगाई है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केरल के इस गेंदबाज ने न्यायपालिका में अपना पूरा भरोसा जताया और भारतीय क्रिकेट को झकझोर देने वाले इस प्रकरण में निर्दोष साबित होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि मेरा न्यायपालिका और भारतीय न्यायिक प्रणाली में पूरा भरोसा है।’