विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

मुझे नहीं पता था कि स्मिथ ने माइक लगा रखा है : विराट कोहली

मुझे नहीं पता था कि स्मिथ ने माइक लगा रखा है : विराट कोहली
विराट कोहली(फाइल फोटो)
मेलबर्न: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान स्टीवन स्मिथ के आउट होने पर की गयी प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि इसका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के माइक्रोफोन लगाये रखने से कोई संबंध नहीं था।

एडिलेड ओवल में पहले टी-20 के दौरान कोहली ने स्मिथ का कैच लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ मजाक किया था। स्मिथ आउट होने से ठीक पहले चैनल नाइन के कमेंटेटरों से बात कर रहे थे।

कोहली ने शुक्रवार दूसरे टी-20 मैच के दौरान चैनल नाइन से कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि उसने माइक लगा रखा है। वह हमारे जूनियर गेंदबाजों पर हर तरह से हावी होना चाह रहा था। मैंने अंपायरों से उस पर नजर रखने के लिये कहा था। उन्होंने कुछ नहीं किया और आखिर में मैंने उससे कहा कि वह अब ड्रेसिंग रूम में जाकर बात करे। इसका कमेंट्री से कोई लेना देना नहीं था।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा, स्टीवन स्मिथ, ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज, Virat Kohli, Team India Australia Tour, Steven Smith, Australian Batsman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com