विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

मैं बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए क्वालीफाई नहीं करता : सौरव गांगुली

मैं बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए क्वालीफाई नहीं करता : सौरव गांगुली
सौरव गांगुली का फाइल फोटो...
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को इससे इनकार किया कि वह बीसीसीआई में अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी के सुझाव को खारिज करते हुए गांगुली ने कहा, 'मेरा नाम गैरजरूरी रूप से सामने आ रहा है. मैं क्वालीफाई नहीं करता. मैंने सिर्फ एक साल पूरा किया है (कैब अध्यक्ष के रूप में) और दो और साल बचे हैं. मैं इसकी दावेदारी में नहीं हूं'. यह पूछने पर कि क्या कैब लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करेगा, गांगुली ने कहा कि संघ के पास उच्चतम न्यायालय के आदेशों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं है.

उन्‍होंने कहा कि 'हमारे पदाधिकारियों की बैठक है, जहां हम भविष्य पर फैसला करेंगे'. गांगुली ने कहा कि कैब 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के आयोजन के बाद ही आम सभा की विशेष बैठक करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंगाल क्रिकेट संघ, सौरव गांगुली, बीसीसीआई, लोढ़ा कमेटी, Bengal Cricket Association, Saurav Ganguly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com