विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2013

स्पॉट फिक्सिंग : विंदू दारा सिंह ने खुद को निर्दोष बताया

मुंबई: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में ज़मानत पर चल रहे अभिनेता विंदू दारा सिंह ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और पुलिस के पास उन्हें सट्टेबाजी घोटाले से जोड़ने के कोई सबूत नहीं हैं। विंदू से पूछा गया कि क्या पुलिस ने उन्हें फंसाने की कोशिश की, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, नहीं। वे मुझे फंसाने की कोशिश क्यों करेंगे। मैंने कोई अपराध नहीं किया है।

मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्हें सचाई जानने की जरूरत है जब उन्हें सचाई पता चल जाएगी वे मुझे छोड़ देंगे। ’’ राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा के बारे में पूछने पर विंदू ने कहा, ‘‘राज कुंद्रा दोस्त हैं। वह अच्छा इंसान है। मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं। जब भी उसकी टीम खेलती थी तो उसने कभी नहीं कहा कि उसकी टीम जीतेगी। भारत में करोड़ों लोग सट्टा लगाते हैं। यदि आपको भारत में सट्टेबाजी रोकनी है तो सटोरियों को पकड़ो, सट्टा लगाने वालों को नहीं। ’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल, विंदू दारा सिंह, राज कुंद्रा, राजस्थान रायल्स, IPL, Spot Fixing, Vindu Dara Singh, Raj Kundra, Rajasthan Royals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com