Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीकांत ने कहा, मैं दुखी, आहत और स्तब्ध हूं। हर कोई क्रिकेट को लेकर जज्बाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ क्रिकेटरों की बेवकूफाना गलती की वजह से मामला इतना दुखद हो गया।
रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भाग ले रहे श्रीकांत ने कहा, मैं दुखी, आहत और स्तब्ध हूं। हर कोई क्रिकेट को लेकर जज्बाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ क्रिकेटरों की बेवकूफाना गलती की वजह से मामला इतना दुखद हो गया। पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने प्रसन्नता जताई कि पुलिस और बीसीसीआई भी मामले की जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, एक बार जांच पूरी होने पर झमेला खत्म हो जाएगा। आखिर में तो हम क्रिकेटर जनता के कारण यहां हैं, जिनकी वजह से हमें दौलत और शोहरत मिली। कुछ को छोड़कर सभी क्रिकेटर ईमानदार हैं। क्रिकेट में सब कुछ जल्दी ही सामान्य हो जाएगा। श्रीकांत ने कहा कि भारत में क्रिकेट को मजहब माना जाता है और कोई इसकी बेकद्री नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि सच की हमेशा जीत होती है। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं