विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2013

हम्बानटोटा एकदिवसीय : बारिश के कारण मैच रद्द

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया दूसरा एकदिवसीय भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। चार घंटे से लगातार जारी बारिश के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हम्बानटोटा: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया दूसरा एकदिवसीय भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। चार घंटे से लगातार जारी बारिश के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।

इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेजबान श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। श्रीलंका ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और खेल को बीच में ही रोकना पड़ा। तिलकरत्ने दिलशान 10 और कुशल जेनिथ परेरा 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

चार घंटे से लगातार जारी बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया, जिसके बाद अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।

तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में श्रीलंका 1-0 से आगे है। शृंखला के पहले मैच में मेजबान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 28 मार्च को खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हम्बानटोटा एकदिवसीय, Rain, बारिश, मैच रद्द
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com