भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों से हरा दिया है. बैंगलोर (Bengaluru Test) में मिली इस जीत के साथ ही भारत ने इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. मैच के आखिरी दिन भारत को 9 विकेट की जरूरत थी जिसे टीम इंडिया ने डेढ़ सत्र के अंदर हासिल कर लिया. रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत की जीत के हीरो रहे.
CHAMPIONS #TeamIndia @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/GhLlAl1H0W
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022
यह पढ़ें- IND vs SL 2nd Test: कप्तान रोहित जीत के बाद स्टार परफॉरमरों के बारे में एकदम दिल से बोले
रविचंद्रन अश्विन लगातार विश्व रिकॉर्ड बनाने हुए अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं. भारत के लिए टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब अश्विन दूसरे नंबर पर हैं और विश्व में आठवें नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भारत के इस शानदार स्पिनर ने सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में डेल स्टेन को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार पारी खेली और अपना 14वां टेस्ट शतक बनाया जबकि कुसल मेंडिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने लंका को दूसरी पारी में 208 रन पर आउट कर सीरीज अपने नाम की. मेजबान टीम ने पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता थी.
यह भी पढें- हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए पहुंचे, टेस्ट के इस पहलू पर सभी की निगाहें
श्रेयस अय्यर को इस कठिन पिच पर उनके जुड़वां अर्धशतकों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था, क्योंकि यहां स्पिनरों के लिए बहुत मदद थी और बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बल्ले से उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ के रूप में नामित किया गया और स्टंप्स के पीछे भी उन्होंने शानदार काम किया.
वीवीएस लक्ष्मण ने कह-भारत की क्लीनिकल सीरीज जीत श्रेयस अय्यर दोनों पारियों में देखने लायक थी, ऋषभ पंत अपने सर्वश्रेष्ठ पर थे और बुमराह ने फिर से अपनी क्लास दिखाई. श्रीलंका के लिए करुणारत्ने ने बहादुरी से क्रिकेट खेला लेकिन भारत के खिलाफ हमेशा ही मुश्किल रहता है
Clinical series win for India. Shreyas Iyer was a treat to watch in both innings, Rishabh Pant was at his entertaining best and Bumrah showed his class again. For Sri Lanka,Karunaratne fought valiantly but it was always going to be an uphill task. Congratulations @BCCI #INDvSL pic.twitter.com/9NtMqEdgt0
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 14, 2022
मोहम्मद कैप से जस्प्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कि बुमराह इस तरह की टर्निंग पिच पर भी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. जहीर खान और कपिल देव की तरह अब बुमराह भी टर्निंग ट्रैक पर स्पिनरों की सोच की तरह गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
Great pacers like Bumrah find ways to take wickets on turners too. Cutters, yorkers, hard lengths, bouncers. Kapil Dev, Zaheer Khan and now Bumrah, when on turners, think like spinners. @Jaspritbumrah93 #INDvSL
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 14, 2022
इरफान पठान ने कहा कि बुमराह के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर बेहद खुशी हो रही है खासकर इस तरह की ड्राइ पिच पर उनका प्रदर्शन देखकर. श्रीलंका को इस दौरे पर एक भी जीत नसीब नहीं हुई उन्हें जल्दी ही अपने गेम में सुधार करने की जरूरत है.
Feel good series win by team India Bumrah was outstanding on this dry pitch. Not a single win during this Indian trip for Sri Lanka, they need to learn a lot quickly.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 14, 2022
सहवाग का रिएक्शन तो सबसे शानदार था.
Dominating performance by India.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 14, 2022
Pant and Bumrah...Fire hai Fire ????.
Brilliant knocks from Shreyas in both innings and it was always going to be difficult for Sri Lanka. #INDvSL pic.twitter.com/7qr7QgyzWX
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं