
IPL 2025 Points Table equation: कहते हैं परिवर्तन संसार का नियम है. अब इस नियम से खेल भला कैसे अछूता रहेगा? इस IPL में बड़ा उलटफेर होता नज़र आ रहा है. कभी IPL की सिकंदर टीमों के सितारे गर्दिश में हैं. तो वहीं कमज़ोर मानी जाने वाली टीमों ने सबको चौंकाया है. अबतक आईपीएल में 23 मैच हुए हैं और इस दौरान प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 पर रहने वाली टीमों ने दूसरी टीमों में हलचल पैदा कर दी है.
दिलचस्प हुआ प्वाइंट्स टेबल
ये IPL कितना अलग है यह समझने के लिए बस इतना जान लीजिए कि प्वाइंट्स टेबल की टॉप 5 टीमों ने अभी तक मिलकर केवल एक ट्रॉफी जीती है. वहीं प्वाइंट्स टेबल में निचली पांच टीमों के नाम 15 ट्रॉफी है. इस बार कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी उम्मीद फैंस ने नहीं की थी. खासकर चेन्नई और मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल होता दिख रहा है.

मुंबई-चेन्नई का फिसड्डी खेल
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी को निराश किया है. पांच में से चार मैच हारकर धोनी की टीम 9वें स्थान पर है. तो वहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने भी अपने पिछले सीज़न के अपने खराब प्रदर्शन को जारी रखा है. मुंबई पांच में से एक मैच जीतकर 8वें स्थान पर है.

पिछली बार के फाइनलिस्ट हुए फ्लॉप
पिछली बार फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें हैदराबाद और कोलकाता अभी तक इस सीज़न में जलवा बिखेरने में नाकामयाब रही हैं . डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में दिशाहीन नज़र आयी है. तो वहीं अपने पहले ही मैच में 280 रन ठोकने वाली हैदराबाद उसके बाद से ही जीत की पटरी से उतर गई है. टूर्नामेंट के आगाज के समय हैदराबाद ने दावा किया था कि यह टीम 300 रन बनाने की कोशिश में हैं. लेकिन दावे की अबतक हवा निकलती दिखी है.

Photo Credit: BCCI
कोहली की बेंगलुरु से बच के!
बेंगलुरु की टीम इस बार एक नए तेवर के साथ मैदान में उतरी है. अपनी दमदार बैटिंग के चलते बेंगलुरु चार में से तीन मैच जीतकर टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है. रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने अपने फेंस को एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की एक नई उम्मीद दी है .
दिल्ली-पंजाब का दमदार खेल
इस टूर्नामेंट में नए कप्तान के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अभी तक अविजित है. दिल्ली ने अपनी तीनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है . तो वही श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पंजाब ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. पंजाब चौथे स्थान पर मौजूद है.
मेगा ऑक्शन ने बदली तस्वीर
सवाल है कि इस IPL में चैम्पियन रही टीमें औसत प्रदर्शन क्यों कर रही है. तो इसका कारण मेगा ऑक्शन के बाद टीमों में आए बदलाव को बताया जा रहा है. दरअसल, इस बार ऑक्शन से पहले टीमें सीमित खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती थी. जिसके चलते टीमों को कई बड़े खिलाड़ी गंवाने पड़े. मेगा ऑक्शन के चलते सभी को नई रणनीति के साथ टीम बनाने का अवसर मिला जो अब मैदान पर भी नज़र आ रहा है.

क्या मिलेगा नया चैंपियन?
दिल्ली, पंजाब और बेंगलुरु में से किसी ने भी अभी तक ट्रॉफी के ख़्वाब को हकीकत में बदलते हुए नहीं देखा है . इन टीमों के फैन्स अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद कर रहे होंगे कि इस बार IPL को एक नया चैंपियन मिल सकता है.
ये बात तो पक्की है कि यह IPL नया है, कुछ अलग है. कुछ धमाकेदार है..!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं