विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2012

आशा है सचिन के साथ टेस्ट खेलूंगा : भुवनेश्वर

अहमदाबाद: भारतीय टीम के उदीयमान युवा गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आशा है कि वह सचिन तेंदुलकर के साथ टेस्ट मैचों में खेल सकेंगे।

भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे।

22 साल के भुवनेश्वर ने कहा कि वह सचिन के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की बात सुनकर भौचक रह गए थे।

भुवनेश्वर ने कहा, "हां, मेरे लिए यह निराशाजनक बात है। मैंने जब सचिन के संन्यास की खबर टीवी पर देखी तो मैंने सोचा कि सचिन के साथ खेलने का सपना पूरा नहीं होगा लेकिन फिर मैंने सोचा कि मेरे पास सचिन के साथ टेस्ट मैचों में खेलने का मौका है। मैं आशा करता हूं कि यह जरूर होगा।"

भुवनेश्वर ने कहा कि स्विंग गेंदबाजी उनकी शक्ति है। भुवनेश्वर भारत के लिए खेल चुके प्रवीण कुमार को अपना गुरु मानते हैं।

भुवनेश्वर ने कहा, "प्रवीण और मैं एक ही शहर से हैं। मैं उन्हें लम्बे समय से गेंदबाजी करते देखता था और सोचता था कि हममें कई समानताएं हैं। मैं प्रवीण को अपना मेंटर मानता हूं।"

"जैसा कि प्रवीण की शक्ति भी स्विंग गेंदों में है, मैं भी इसी पर विश्वास करता हूं।"

भुवनेश्वर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में वह काफी घबराए हुए थे लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ, उनकी घबराहट खत्म हो गई।

भुवनेश्वर के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए उन्होंने ट्वेंटी-20 क्रिकेट की कला सीखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, सचिन तेंदुलकर, टेस्ट क्रिकेट, Bhuvneshwar Kumar, Sachin Tendulkar, Test Cricket