
ICC U19 Men's Cricket World Cup Americas Qualifier: अमेरिका की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है, दरअसल, आईसीसी अंडर-19 मैंस क्रिकेट क्वालिफायर मैच में अमेरिका ने अर्जेटीना की टीम के खिलाफ 50 ओवर में 515 रन बनाए और साथ ही अर्जेंटीना को 450 रन से हराकर अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में वनडे में सबसे बड़ी जीत रनों के हिसाब से हासिल करने में सफल रही. 14 अगस्त को खेले गए मैच में पहले यूएसए ने बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 515 रन बनाए जिसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने 19.5 ओवर में केवल 65 रन बनाकर आउट हो गई, इस तरह से यूएसके टीम 450 रनों से यह मैच जीतने में सफल रही.
ICYMI - No, this scoreboard is not broken at @TCSCC_Athletics. @USAcricket posts a record 515 for 8 vs. @Cricketarg, wins by 450 runs. Among the other USA records set:
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) August 14, 2023
- Fastest USA U19 ton (58 balls by Rishi Ramesh)
- Record USA U19 partnership (211 by Ramesh/Bhavya Mehta) pic.twitter.com/ZaDgm9KtQS
यूएसके की ओर से Bhavya Mehta ने 91 गेंद पर 136 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए, इसके अलावा Rishi Ramesh ने 59 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली, दोनों ने मिलकर अर्जेंटीना गेंदबाजों का खूब धुनाई की. वहीं, अर्जेंटीना के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए आरिन नंदकरणी (Aarin Nadkarni) ने 6 विकेट लिए और मैच को जीता दिया.
A quite incredible day in Toronto for our U19 Men's team today.
— USA Cricket (@usacricket) August 15, 2023
- Total of 515/8
- Victory by 450 runs
- 2 individual centuries
- 211 run partnership
- Individual 6 wicket haul
Well done to the whole squad and the support staff.
Photos: ICC/Peter Della Penna pic.twitter.com/idsgteEhsE
वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत
बता दें कि 50 ओवर वाले इंटरनेशनल मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम हैं भारत ने 2023 में श्रीलंका को 317 रन से हराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस मामले में जिम्बाब्वे की टीम है जिन्होंने 304 रन से यूएसके की टीम को हराया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर