ICC World Test Championship (2021-2023) Points Table: लाहौर टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 115 रनों से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन टेस्ट मैचों के पहले दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे. बता दें कि पाकिस्तान की हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. अब पाकिस्तान की टीम भारत से नीचे यानि चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टॉप पर पहुंच गए हैं. ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तानी खेमे में पहुंचे वॉर्नर, PAK खिलाड़ियों के सामने दिखाया स्वैग- Video
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सर्कल में ऑस्ट्रेलिया ने अब पांच जीत लिए हैं और तीन ड्रॉ के साथ 72 अंक के साथ टॉप पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 75.00 का जीत प्रतिशत भी है. दूसरी ओर पाकिस्तान के 44 अंक हैं और उसने 52.38 के जीत प्रतिशत के साथ तीन जीत, दो हार और दो ड्रॉ एक साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका इस समय दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं भारत तीसरे नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की बनाई फनी तस्वीर, देखकर भड़क गए RR कप्तान, ऐसे लगाई फटकार
डब्ल्यूटीसी 2021-23 प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका (60.00 जीत प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद भारत (58.33 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. पांचवें नंबर पर वर्तमान में इस समय श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका 50 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
Congratulations ! @TheRealPCB for your demotion from 2nd position to 4th on WTC standings!
— Waqas Farid ???????? (@realWaqasFarid) March 25, 2022
Keep it up! @iramizraja ! You're the best PCB chairmen ever! #WTCStandings #PAKvAUS #Test pic.twitter.com/NyrYzHCjad
ऑस्ट्रेलिया की PAK पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर अख्तर बोले- इस 'साहसिक फैसले' के कारण हार गए
सीरीज हार के बाद कप्तान बाबर निराश
तीसरे टेस्ट में हार के बाद बाबर काफी निराश दिखे, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'कुल मिलाकर बहुत अच्छी सीरीज रही, पिंडी में कड़ा मुकाबला किया, कराची में मैच बचाया. यहां, हमारे दो खराब सत्र थे. हमारी योजना सामान्य क्रिकेट खेलने की थी, सोचा था कि अगर गति हमारे पक्ष में होती तो हम पीछा करते. यहां आने के लिए मैं ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद देना चाहता हूं. बहुत मज़ा आया."अब दोनों टीमें 29 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी.
आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान