
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. पहला मैच केकेआर और सीएसके (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा. इस बार कुल 10 टीमें आईपीएल खेल रही है और इस सीजन में लीग दौर में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें अब आईपीएल की तैयारी में लग गई है. फैन्स आईपीएल के शुरूआत होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने ही टीम के ट्विटर ADMIN से गुस्सा हो गए हैं. दरअसल राजस्थान के सोशल अकाउंट पर सैमसन की एक फनी तस्वीर शेयर की गई, जिसे देखकर संजू गुस्से में आ गए. सैमसन ने उस फनी तस्वीर पर कमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर की.
IPL 2022: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, CSK vs KKR के बीच पहला मैच, कब और कहां देखें LIVE
Its ok for friends to do all this but teams should be professional..@rajasthanroyals https://t.co/X2iPXl7oQu
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) March 25, 2022
संजू सैमसन (RR Captain) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्तों के लिए यह सब करना ठीक है लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए.' बता दें कि सैमसन के इस ट्वीट के बाद राजस्थान के सोशल मीडिया से आरआर के कैप्टन की वह फनी तस्वीर को हटा ली गई है. यही नहीं अश्विन (Ashwin) ने भी इस मसले पर ट्वीट कर मजे लिए हैं.
Always been upto something or the other. It's about time https://t.co/kgZDwbPU7q pic.twitter.com/0TLmlJknIS
— Ashwin ???????? (@ashwinravi99) March 25, 2022
Offical statement of Rajasthan Royals on Sanju Samson's complaint against on RR social media team. pic.twitter.com/kbfCADJSxK
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 25, 2022
बता दें कि टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच 29 मार्च को हैदराबाद की टीम के साथ खेलेगी. अबतक राजस्थान केवल एक बार ही आईपीएल का खिताब जीत पाई है. 2008 के पहले सीजन में राजस्थान आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी.
Rajasthan Royals deleted the tweet after Sanju's response.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2022
Sanju has also unfollowed RR on Twitter. pic.twitter.com/M7SPPLvucR
पैट कमिंस के 'यॉर्कर अटैक' से रिजवान के उड़े होश, क्रीज से बाहर निकलकर तुरंत भागे पवेलियन- Video
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर
आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं