PAK vs AUS लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीत लिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया 1-0 से जीतने में सफल रही है. सीरीज का पहला और दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन का स्कोर बनाया था जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी 268 पर सिमट गई थी. जिसके कारण पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 123 रन की बढ़त बना ली थी. फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 351 रनों का टारगेट दिया था. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम केवल 235 रन ही बना सकी. हसन अली हुए बोल्ड तो वॉर्नर ने ऐसा जश्न मनाकर PAK खिलाड़ी की उतारी नकल, देखकर लोटपोट हो जाएंगे- Video
Australia register a historic victory in Pakistan
— ICC (@ICC) March 25, 2022
They win the third Test by 115 runs and take the series 1-0.#WTC23 | https://t.co/k7Mg7Onz5c pic.twitter.com/v1W2mpVgrz
बता दें कि 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान आई थी. 1998 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में 3 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीतने में कामयाबी पाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बाद पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रिएक्ट किया है. अख्तर ने ट्वीट करते हुए ऑस्ट्र्रेलियाई टीम की रणनीति को सलाम किया.
अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बहादुर निर्णय गौरव की ओर ले जाते हैं, पाकिस्तान के कराची टेस्ट के बाद कल जो पारी की घोषणा की थी वह एक साहसिक फैसला था. उस साहस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच जिताया. उपमहाद्वीप में शानदार जीत.' पैट कमिंस के 'यॉर्कर अटैक' से रिजवान के उड़े होश, क्रीज से बाहर निकलकर तुरंत भागे पवेलियन- Video
Brave decisions lead to glory. Yesterday's declaration was a brave decision even after Pakistan's Karachi resistance.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 25, 2022
That courage won Aussies the match.
Great victory in subcontinent.
बता दें कि पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है. सहसे पहले 1960 में पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी रिची बेनाउड ने की थी. इसके बाद 1998 में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान मनें 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. मार्क टेलर उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे.
पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जीती
1959/60 में 2-0 (रिची बेनाउड)
1998/99 में 1-0 (मार्क टेलर)
2021/22 में 1-0 (पैट कमिंस)
आईपीएल से पहले धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं