श्रीलंका के रंगना हेराथ किसी टेस्ट मैच की एक पारी में नौ विकेट लेने वाले दुनिया के बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं। हेराथ ने आज यहां पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 127 रन देकर नौ विकेट लेकर यह कारनामा किया।
हेराथ ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से जॉनी ब्रिग्स का 125 वर्षों से चला आ रहा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर ब्रिग्स ने मार्च 1889 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 11 रन देकर आठ विकेट लिए थे, जो अब तक टेस्ट मैचों की एक पारी में बाएं हाथ के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
ब्रिग्स सहित बाएं हाथ के कुल नौ गेंदबाजों ने दस अवसरों पर पारी में नौ विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत के वीनू मांकड़ ने दो बार पारी में आठ विकेट लिए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं