!["वह सबसे स्वार्थहीन क्रिकेटरों में से एक हैं", अश्विन ने बताया कि कैसे रोहित ने बदल दी वनडे टीम इंडिया "वह सबसे स्वार्थहीन क्रिकेटरों में से एक हैं", अश्विन ने बताया कि कैसे रोहित ने बदल दी वनडे टीम इंडिया](https://c.ndtvimg.com/2024-12/oqi4jhv_r-ashwin-with-rohit-sharma-afp_625x300_20_December_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
जब प्रशंसा लिविंग लिजेंड रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे शख्स के मुंह से आए, तो जाहिर है कि इसके बहुत ही मायने हो जाते हैं. दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कप्तान रोहित शर्मा (Ashwin did high praise of Rohit) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वनडे टीम का नजरिया पूरी तरह से बदला दिया. और वह उनके साथ खेले चुनिंदा सर्वकालिक सबसे ज्यादा "स्वार्थहीन खिलाड़ियों" में से एक हैं. पिछले साल रोहित की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपनी झोली में डाला था.
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे रोहित की जो बात सबसे ज्यादा पसंद है, वह यह है कि वह बिल्कुल भी स्वार्थी नहीं हैं. वह सबसे ज्यादा स्वार्थहीन क्रिकेटरों में से एक हैं. अगर वह स्वार्थी होते, तो वह कभी भी उस तरह बैटिंग नहीं करते जैसी वह वनडे में कर रहे हैं. वह पावर-प्ले में इतनी प्रचंड बैटिंग नहीं ही करते. कई ऐसे मौके आए, जब उन्होंने रन बनाने के लिए बड़ी उपलब्धियों को किनारे कर दिया." उन्होंने कहा, "मेरे मन में रोहित के लिए बहुत ही ज्यादा सम्मान है. साथ ही, मैं रोहित के लिए बहुत खुश हूं. मेरी यह दोहरी खुशी है कि वह दिखा रहे हैं कि आगे बढ़ने का यही तरीका है."
महान स्पिनर ने कहा, "वह उस तरह का संदेश देते हैं कि मैं रन बना चुका हूं, लेकिन उनका तरीका बहुत ही स्वाभाविक है. मेरी वनडे फॉर्म अच्छी थी. चलो अब दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने प्रभाव छोड़ा है. मुझे रोहित शर्मा का यह गुण बहुत ही पसंद है." अश्विन ने हालिया सालों में टीम इंडिया के खेल के विकास के लिए भी रोहित को श्रेय दिया. साल 2029 में रोहित ने वनडे विश्व कप में पांच शतक जड़े थे, लेकिन 2023 के टूर्नामेंट में रोहित ने टीम की जरूरत को देखते हुए खासतौर पावर-प्ले में प्रचंड शॉट खेलने को प्राथमिकता दी. हाल ही में संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा, "बात यह है कि खेल बदल गया है और विकसित हुआ है.यह महसूस करना अहम है कि हम सभी से यह खेल बड़ा है.
अश्विन ने कहा, "मैं सचिन तेंदुलकर का एक इंटरव्यू देख रहा था जहां उन्होंने अपने और वीवीएस लक्ष्मण के बीच रनआउट होने की घटना का जिक्र किया. सचिन ने बताया कि कैसे उनके भाई ने उन्हें यह महत्वपूर्ण सबक सिखाया कि आउट होने के बाद उन्होंने कैसी प्रतिक्रिया दी.अजित अगरकर ने उनकी प्रतिक्रिया के लिए फटकार लगाई और बताया कि कैसे उन्हें एक टीम मैन होना चाहिए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं